सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

हिमाचल में रिकॉर्डतोड़ बारिश और ठंड.. इस महीने 84% ज्यादा बरसे बादल

हिमाचल प्रदेश में कई महीने की बारिश और ठंड ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए है.

Kapil Pal
  • May 31 2023 6:25PM

हिमाचल प्रदेश में कई महीने की बारिश और ठंड ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए है. मई के आखिरी सप्ताह में 25 से 31 तिथि तक नॉर्मल से 342% ज्यादा और 1 से 30 मई तक सामान्य से औसत 84 प्रतिशत ज्यादा बारिश हुई है.

इससे पहले के सालों में कभी भी मई में इतनी बारिश नहीं हुई. इसी तरह ठंड भी कई शहरों में इस बार पहले के सारे रिकॉर्ड तोड़ चुकी है. पहाड़ों पर अगले पांच दिन भी बारिश से राहत मिलने के आसार नहीं है. मौसम विभाग ने आज के लिए 9 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. जबकि अगले तीन दिन के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.

कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि और 30 से 40 किलोमीटर रफ्तार के साथ आंधी-तूफान की भी चेतावनी दी गई. प्रदेश के कई क्षेत्रों में बीती रात से ही बारिश हो रही है, जबकि शिमला में सुबह से अच्छी बारिश जारी है इससे तापमान में निरंतर गिरावट आ रही है.

मौसम विभाग के अनुसार 24 से 30 मई तक प्रदेश में औसत 12.9 मिलीमीटर बारिश होती है, लेकिन इस बार 54.9 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है. वहीं 1 से 30 मई तक 61.2 मिलीमीटर नॉर्मल बारिश के मुकाबले इस बार 109.8 मिलीमीटर बारिश हो गई है.

मई के आखिरी सप्ताह में सिरमौर में नॉर्मल की तुलना में 1003 फीसदी ज्यादा बारिश हुई है. इसी तरह बिलासपुर में 517%, चंबा में 252%, हमीरपुर में 499%, कांगड़ा में 406%, किन्नौर में16%, कुल्लू में 321%, लाहौल स्पीति में 222%, मंडी में 296%, शिमला में 432%, सिरमौर में 1003%, सोलन में 867%, ऊना में 619% और प्रदेशभर औसत में 342% ज्यादा बारिश हुई है.

0 Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार