*गुर्जर किसान नेता मोनू पवार की हुंकार से कांपा प्रशासन, घर पर थाना प्रभारी समेत भारी संख्या में पुलिस का जमावड़ा

*गुर्जर किसान नेता मोनू पवार की हुंकार से कांपा प्रशासन, घर पर थाना प्रभारी समेत भारी संख्या में पुलिस का जमावड़ा

मनीष शर्मा रिपोर्ट जिला मेरठ
  • May 29 2023 10:05AM
*गुर्जर किसान नेता मोनू पवार की हुंकार से कांपा प्रशासन, घर पर थाना प्रभारी समेत भारी संख्या में पुलिस का जमावड़ा* मोनू पंवार ने महापुरुषों के सम्मान समाज के अस्तित्व की लड़ाई के लिए लड़ी जा रही क्रांति में दिया था समर्थन *भारतीय किसान यूनियन अंबावता के प्रदेश सचिव मोनू पवार घौरिया ने गुर्जर यात्रा को समर्थन देने का एलान किया था समाज का अपमान बर्दाश्त नहीं क्षेत्र से सैकड़ों की संख्या में मेरठ से पहुंचेंगे सहारनपुर* *गुर्जर सम्राट मिहिर भोज जी के दादरी आंदोलन में भी मोनू पंवार प्रदेश सचिव की नोएडा दादरी पहुंचने पर हुई थी गिरफ्तारी।* गुर्जर समाज के मान सम्मान और स्वाभिमान के लिए सहारनपुर में गुर्जर सम्राट मिहिर भोज गौरव यात्रा के लिए जिला मेरठ के सभी युवा साथियों ने भरी हुंकार। सहारनपुर चलने के लिए सभी युवा शक्ति इकट्ठा होकर सहारनपुर के लिए कूच करेंगे। प्रशासन द्वारा यात्रा पर लगाई गई रोक के विरोध में भारतीय किसान यूनियन अ प्रदेश सचिव मोनू पवार ने भाजपा सरकार पर जमकर तंज कसा कहा इस सरकार में महापुरुषों का भी सम्मान नहीं। कार्यक्रम से एक दिन पहले ही मेरठ पुलिस फोर्स भारी संख्या में रामपुर गोरिया गांव में मोनू पंवार के घर पर तैनात कर दिया गया रात भर थाना प्रभारी व कई सब इंस्पेक्टर समेत भारी पुलिस बल ने जमावड़ा लगाए रखा। मोनू पंवार ने तानाशाही रवैए से समाज की आवाज नहीं दबाई जा सकती है। अब महापुरुषों के वंशज अपनी लडाई मजबुती से लड़ेंगें। कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा। हम क्रांतिकारी है। मोनू पंवार ने किसानों नौजवानों व समाज के लिए अनेकों बार गिरफ्तारी उत्पिडन झेला लेकिन तानाशाही सरकार मोनू पवार की आवाज को दबा नहीं सकती खून की आग को कम नहीं कर सकते। आंदोलन जारी रहेगा। किसान नेता पुर्व जिलाध्यक्ष भाकियू अंबावता जितेंद्र गुर्जर भी रहे मोके पर मोजूद। *जय गुर्जर समाज* किसान नेता मोनू पवार की हुंकार से कांपा प्रशासन, घर पर थाना प्रभारी समेत भारी संख्या में पुलिस का जमावड़ा* मोनू पंवार ने महापुरुषों के सम्मान समाज के अस्तित्व की लड़ाई के लिए लड़ी जा रही क्रांति में दिया था समर्थन *भारतीय किसान यूनियन अंबावता के प्रदेश सचिव मोनू पवार घौरिया ने गुर्जर यात्रा को समर्थन देने का एलान किया था समाज का अपमान बर्दाश्त नहीं क्षेत्र से सैकड़ों की संख्या में मेरठ से पहुंचेंगे सहारनपुर* *गुर्जर सम्राट मिहिर भोज जी के दादरी आंदोलन में भी मोनू पंवार प्रदेश सचिव की नोएडा दादरी पहुंचने पर हुई थी गिरफ्तारी।* गुर्जर समाज के मान सम्मान और स्वाभिमान के लिए सहारनपुर में गुर्जर सम्राट मिहिर भोज गौरव यात्रा के लिए जिला मेरठ के सभी युवा साथियों ने भरी हुंकार। सहारनपुर चलने के लिए सभी युवा शक्ति इकट्ठा होकर सहारनपुर के लिए कूच करेंगे। प्रशासन द्वारा यात्रा पर लगाई गई रोक के विरोध में भारतीय किसान यूनियन अ प्रदेश सचिव मोनू पवार ने भाजपा सरकार पर जमकर तंज कसा कहा इस सरकार में महापुरुषों का भी सम्मान नहीं। कार्यक्रम से एक दिन पहले ही मेरठ पुलिस फोर्स भारी संख्या में रामपुर गोरिया गांव में मोनू पंवार के घर पर तैनात कर दिया गया रात भर थाना प्रभारी व कई सब इंस्पेक्टर समेत भारी पुलिस बल ने जमावड़ा लगाए रखा। मोनू पंवार ने तानाशाही रवैए से समाज की आवाज नहीं दबाई जा सकती है। अब महापुरुषों के वंशज अपनी लडाई मजबुती से लड़ेंगें। कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा। हम क्रांतिकारी है। मोनू पंवार ने किसानों नौजवानों व समाज के लिए अनेकों बार गिरफ्तारी उत्पिडन झेला लेकिन तानाशाही सरकार मोनू पवार की आवाज को दबा नहीं सकती खून की आग को कम नहीं कर सकते। आंदोलन जारी रहेगा। किसान नेता पुर्व जिलाध्यक्ष भाकियू अंबावता जितेंद्र गुर्जर भी रहे मोके पर मोजूद।
0 Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार