शिक्षा पर राजनीत भारी .

बिहार के सीमांचल के पूर्णिया से महागठबंधन ने रैली किया .बिहार के बिपक्ष के सभी लोग इस रैली मे सिरकत किए .राजद सुप्रीमो लालू ने विडिओ कॉन्फ्रेंस से अपनी बात रखी .वोटर को बीजेपी के खिलाप वोट करने को कहा गया .हिन्दू मुस्लिम राम रहीम तहजीब का बस्ता दिया गया .जनता दल यू के ललन सिंह ने रैली मे उपेंद्रकुशबाहा का चर्चा किया .तेज तेजस्बी ने लालू के अंदाज़ मे भाषण किया .लेफ्ट के लोग ने बीजेपी को टारगेट पर लिया .

प्रवीण सिंह
  • Feb 25 2023 7:28PM

आपको बताते चले कि पूर्णिया के मैदान रग भूमि को चुना गया .आज यूनिवर्सिटी का एग्जाम था जिसे रैली के कारण आगे बढ़ा दिया गया हैं .इसे दुर्भाग कहे या सोभाग कि अंडर १२ के शिक्षा प्राप्त लालू के लाल सहित शिक्षित जन प्रतिनिधि भी स्टूडेंट के कॅरिअर को हलके मे लेते हैं .

बिहार मे रोज़ी रोजगार शिक्षा आज भी बड़ा मुद्दा हैं .पैसे से मजबूत अभिभाबक के लिए स्कूल कॉलेज सब उपलब्ध हैं ;दूसरी तरफ़ कमजोर लोग आज भी शिक्षा के लिए बालू फांकते हैं .जिन लोगों का जामबार हुआ हैं उनमे यह डर हैं कि हम एक़ पलेटफार्म पर नहीं आए तो 2024 मे हमलोग तास के पत्ते की तरह बिखर जाएंगे .

नीतीश आख़री ओवर खेल रहे हैं .लालू ंमझि को अपने लाल की चिंता हैं .लाल झड़ा बाले को बीजेपी नहीं पचता हैं .कांग्रेस को मज़बूरी मे बैक साइड से बैटिंग करना पर रहा हैं .दरअसल रेला तो ऊपरी एकता दिखाना हैं .समय आते सभी एक दूसरो का पैर खीचेंगे .जनता खिचड़ी नहीं बहुमत बाली सरकार बनाएंगे .

0 Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार