आपको बताते चले कि सिबेज का पानी नहीं निकलता हैं ;लोगो के घर से जो पानी निकलता हैं नाला नहीं होने के कारण सड़क पर ही लगा रहता हैं.नब निर्बाचित वाड पार्षद अपने मद या फिर नगर विकास मद से सड़क पर राबिस डाल कर सरकार को चौड़ीकरण कर रहे हैं .नगर विकास डेवलपमेंट से सड़क चौड़ीकरण करके सड़क को बना कर नाला भी निकलना होगा .नाला का रूप लेबल जल निकासी के अनुरूप होना चाहिए .
आउटस्टैंडिंग से साफ़ सफ़ाई का जिम्मा जो नगर बोड की जिम्मेदारी उसका मॉनिटरिंग सही रूप से होना चाहिए .शहर मे जमीन लें कर लोग अपना घर बना लेते हैं फ़िर उस घरों से पानी का निकासी सही रूप से नहीं होने से परेशानिया होती हैं .अब ले-आउट पर काम होना चाहिए .