#2 लगमा उच्च विधालय सिंघिया समस्तीपुर संसाधन की दरकार रखता हैं .

बिहार का समस्तीपुर जिला का सीमान ब्लॉक सिंघिया का उपग्रड उच्च माध्यमिक विद्यालय लगमा जो 1971 से संचालित हैं .विद्यालय के पास अपना ख़ुद का कैंपस हैं .पर चरदीबारी नहीं होने के कारण साबधानी रखना पड़ता हैं .कंप्यूटर रूम को स्ट्रांग रूम के तरह रहा जाता हैं ;कारण चोरी .पीने का पानी चापानल ही सहारा हैं .

प्रवीण सिंह
  • Dec 3 2022 7:24PM

आपको बताते चले कि अपग्रेड #2 तक कर दिया गया .सरकार ने विभाग के सहारे उपग्रड कर दिया पर अपग्रेड के बाद इंफोडेवलपमेंट नहीं हो पाया .न क्लास रूम हैं न ही विषय बार शिक्षक न ही संसाधन .शिक्षक अपने निजी मद से स्कूल का विकास नहीं कर सकते .लागत बेतन से अधिक हैं .पिने का पानी के लिए चापाकल का प्रयोग किया जाता हैं .पुरे कैंपस मे खुले पन के कारण असामाजिक लोगों का जमाबार होने की बात रहती हैं .ग्राउंड जीरो पर हर पहलू को देखा जा सकता हैं .

विभाग और बड़े जनपर्तिनिधि के योजना की दरकार हैं .

0 Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार