गौ रक्षक गभरु भाई भरवाड़ गौ सेवा के लिए फिर आए आगे
सचिन के ननसाद गांव में दो गायों के इलाज के लिए भेजी अपनी गाड़ी
बीमार गौ माताओं को गाड़ी के माध्यम से इलाज के लिए कामरेज आखाखोल ले जाया गया
सूरत के अलग-अलग क्षेत्रों से गौ माता के घायल होने वह बीमार होने की अनेकों खबरें सामने आती रहती है। लेकिन कुछ हिंदू संगठन व गौ संगठन ऐसे हैं जो खुद को गौ रक्षक तो कहते हैं लेकिन जब बात गौ माता की सेवा की यहां उसके इलाज की आती है तो कोई भी आगे नहीं आता। बता दे सूरत में गौ माता की सेवा व उसके इलाज के लिए कोई संगठन अगर सबसे आगे रहा है तो वह है अखिल भारत हिंदू महासभा, जय ठाकर कामधेनु गौ रक्षा ट्रस्ट सूरत जो सालों से सूरत में गौ माता की सेवा के लिए काम कर रहा हैं। एक बार फिर इस संगठन ने गौ सेवा से जुड़ा एक और सराहनीय काम किया है दरअसल गौ रक्षक गभरु भाई भरवाड़ को जानकारी मिली कि सचिन के ननसाद गांव में दो गौमाता बीमारी से पीड़ित है जानकारी मिलते ही गभरु भाई भरवाड़ ने तुरंत एक गाड़ी घटनास्थल पर भेजी और वहां से दोनों बीमार गौ माताओं को गाड़ी के माध्यम से इलाज के लिए कामरेज आखाखोल ले जाया गया है जहां पर फिलहाल दोनों गायों का इलाज किया जा रहा है।