अखिल भारत हिंदू महासभा प्रदेश गौरक्षा अध्यक्ष गभरु भाई भरवाड़ फिर गौ सेवा के लिए आए आगे

सचिन के तलंगपुर के एक तबेले में बीमार गौमाता को इलाज के लिए नंदनी अस्पताल ले जाया गया गौ रक्षकों ने तबेले की दीवार के पीछे फंसी गौ माता को दीवार तोड़कर बचाया

Gabhru Bharvad
  • Nov 1 2022 12:07PM
सूरत के अलग-अलग इलाकों से गौ माता पर अत्याचार वह एक्सीडेंट की अनेकों खबरें लगातार सामने आती रही है लेकिन इन सबके बीच अखिल भारत हिंदू महासभा, जय ठाकर कामधेनु गौ रक्षा ट्रस्ट व सुदर्शन न्यूज़ सूरत  और गौ रक्षा संदेश की टीम हमेशा गौ सेवा के कार्यों में आगे रहती है। आज सुबह ही सचिन से गौ माता से जुड़ी हुई एक दर्दनाक खबर सामने आई है, बता दे आज सुबह ही एक शक्स ने गौरक्षा हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके बताया कि सचिन तलंगपुर के एक पुराने तबेले में एक गाय ने बच्चे को जन्म दिया है लेकिन साथ ही बीमार गौमाता का दिल भी बाहर आ गया है और गौमाता के दिल को कुत्ते बेरहमी से फाड़ रहे थे। जिससे गौमाता बुरी तरीके से तड़प रही है। लेकिन जैसे ही इसकी जानकारी अखिल भारत हिंदू महासभा, जय ठाकर कामधेनु गौ रक्षा ट्रस्ट व सुदर्शन न्यूज़ सूरत और गौ रक्षा संदेश की टीम को मिली तो वह तुरंत ही घटनास्थल पर पहुंचे। इस दौरान आखिल भारत हिंदू महासभा के प्रदेश गौरक्षा अध्यक्ष गभरु भाई भरवाड़ भी घटनास्थल पर मौजूद रहे, और उन्होंने देखा कि वहां पर एक पुराने तबेले में गौमाता फंसी हुई है जिनका दिल बाहर निकला हुआ है। आपको बता दे गौ माता पुराने तबेले की दीवार के पीछे फंसी हुई थी जिसके बाद अखिल भारत हिंदू महासभा, जय ठाकर कामधेनु गौ रक्षा ट्रस्ट व सुदर्शन न्यूज़ सूरत और गौ रक्षा संदेश की टीम के सदस्यों ने दीवार को तोड़कर गौ माता को वहां से बचाया और फिर गौ माता को इलाज के लिए नंदनी अस्पताल ले जाया गया जहां फिलहाल गौ माता का इलाज चल रहा है वास्तव में अखिल भारत हिंदू महासभा, जय ठाकर कामधेनु गौ रक्षा ट्रस्ट सुदर्शन न्यूज़ सूरत और गौ रक्षा संदेश की टीम की जितनी भी तारीफ की जाए उतनी कम है क्योंकि जब भी गौ माता की रक्षा व सेवा की बात आती है आधी रात को भी अखिल भारत हिंदू महासभा, जय ठाकर कामधेनु गौ रक्षा ट्रस्ट सुदर्शन न्यूज़ सूरत और गौ रक्षा संदेश की टीम हमेशा आगे रहती है।
0 Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार