सूरत के सामरोद गांव में कसाइयों द्वारा हर दिन की जा रही है गौ हत्या
अखिल भारत हिंदू महासभा हमेशा से गौ सेवा के कार्यों में रही है आगे| गभरु भाई भरवाड़ एक बार फिर गौ सेवा के लिए आए आगे
अखिल भारत हिंदू महासभा हमेशा से गौ सेवा के कार्यों में आगे रही है, सूरत में भी अखिल भारत हिंदू महासभा की ओर से हमेशा गौ सेवा से जुड़े हुए कई कार्य किए जाते हैं चाहे वह कसाईयों से गौ माता को बचाना हो या फिर एक्सीडेंट में घायल गौ माताओं का इलाज करवाना हो अखिल भारत हिंदू महासभा सूरत की टीम हमेशा गौ सेवा में आगे रही है। सूरत में गौ सेवा में सबसे बड़ा योगदान अखिल भारत हिंदू महासभा प्रदेश गौरक्षा के अध्यक्ष गभरु भाई भरवाड़ है जो हमेशा सूरत में गौ सेवा के लिए आगे रहते है, अब गभरू भाई ने गौ सेवा से जुड़ा हुआ एक और सराहनीय काम किया है। दरहसल यह घटना सूरत के सामरोद गांव की है जिसे कसाईयों का गांव भी कहा जाता है क्योंकि इस गांव में हर रोज गौ माताओं का कत्लेआम किया जाता है। इसी गांव के एक नागरिक ने अखिल भारत हिंदू महासभा के गौरक्षा अध्यक्ष गभरु भाई भरवाड़ को कॉल किया और बताया कि हर दिन उनके गांव में गौ माता की हत्या हो रही है जब इस घटना की जानकारी गभरु भाई भरवाड़ को मिली तो वह तुरंत सचिन पुलिस थाने गए और वहां से पुलिस की मदद ली और अपने अखिल भारत हिंदू महासभा के 15 से 20 सदस्य व पुलिस के कुछ अधिकारियों के साथ वह सामरोद गांव पहुंचे। पुलिस वह भारत हिंदू महासभा के सदस्यों ने जब वहां जाकर देखा तो जंगल में एक खाड़ी के किनारे गौ माता की हत्या की जा रही थी। पुलिस अखिल भारत हिंदू महासभा के सदस्यों को देखकर सभी कसाई वहां से फरार हो गए। बता दे पुलिस को घटनास्थल पर दो गौ माता कटी हुई मिली साथ ही पुलिस ने गौ मांस वह गौ हत्या के कहीं हथियार भी जब्त किए इसके अलावा पुलिस ने एक नंदी महाराज को घटनास्थल से बचा लिया है, फिलहाल घटनास्थल से पुलिस गौ मांस वह कई हथियार और एक नंदी महाराज को लेकर सचिन पुलिस स्टेशन आई है, जिसके बाद अब पुलिस पूछताछ व सबूतों के आधार पर आगे की कार्रवाई में जुट गई है अब देखना यह होगा कि आखिर ऐसे जानवर जैसे कसाईयों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई कब होगी जो गौ माता की इस कदर बेरहमी से हत्या कर देते हैं। कहीं न कहीं पुलिस व सरकार को गौ हत्यारों के खिलाफ कड़ा से कड़ा एक्शन लेना होगा जिससे कि गौ हत्यारों वह गौ तस्करों के मन में कानून का डर पैदा हो।