सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

‘XXX’ वेब सीरीज़ पर सुप्रीम कोर्ट ने एकता कपूर को फटकारा, कहा - तुम युवा पीढ़ी के दिमाग को दूषित कर रही हो

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि एकता कपूर ने इस देश की युवा पीढ़ी के दिमाग को दूषित कर दिया है। एकता कपूर पर आरोप है कि उन्होंने अपनी वेब सीरीज के जरिए न सिर्फ देश के सैनिकों का अपमान किया है, बल्कि उनके परिवार वालों की भावनाओं को भी आहत किया है।

Raj Mahur
  • Oct 15 2022 1:23PM
डायरेक्टर एकता कपूर अक्सर अपनी एडल्ट वेब सीरीज़ की वजह से चर्चाओं में रहती हैं। कई बार उनके कंटेंट की वजह से उन्हें कोर्ट से फटकार लगी है। अब एक बार एकता कपूर को सुप्रीम कोर्ट ने ओटीटी प्लेटफॉर्म ऑल्ट बालाजी पर प्रसारित वेब सीरीज XXX में आपत्तिजनक कॉन्टेंट के जरिए सैनिकों के कथित रूप से अपमान करने और उनके परिवारों की भावानाओं को आहत करने के लिए फटकार लगाई है।

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि एकता कपूर ने इस देश की युवा पीढ़ी के दिमाग को दूषित कर दिया है। एकता कपूर पर आरोप है कि उन्होंने अपनी वेब सीरीज के जरिए न सिर्फ देश के सैनिकों का अपमान किया है, बल्कि उनके परिवार वालों की भावनाओं को भी आहत किया है।

दरअसल बिहार के बेगूसराय की एक ट्रायल कोर्ट ने एक पूर्व सैनिक शंभू कुमार की शिकायत पर वारंट जारी किया था जिसमें आरोप लगाया गया कि वेब सीरीज XXX के दूसरे सीजन में एक सैनिक की पत्नी के साथ आपत्तिजनक दृश्य दिखाए गए थे।

एकता कपूर की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में वरिष्ठ अधिवक्ता मुकुल रोहतगी पेश हुए। उन्होंने कहा कि पटना उच्च न्यायालय के सामने एक याचिका दायर की गई है, लेकिन आशा नहीं है कि इसे सुनवाई के लिए जल्दी सूचीबद्ध किया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि एकता कपूर को ऐसे ही एक मामले में पहले भी राहत मिल चुकी है। उन्होंने देश में ‘फ्रीडम ऑफ चॉइस’ की बात करते हुए कहा कि ये कंटेंट सब्सक्रिप्शन के आधार पर उपलब्ध है और हमारे देश में अपनी पसंद से देखने की स्वतंत्रता है।

जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने एकता कपूर से कहा, 'हर बार जब आप इस कोर्ट में आते हैं... हम इसकी सराहना नहीं करते। हम इस तरह की याचिका दायर करने के लिए आप से एक लागत लेंगे। मिस्टर रोहतगी कृपया इसे अपने क्लाइंट को बताएं। सिर्फ इसलिए कि आप अच्छे वकीलों की सेवाएं ले सकते हैं, यह अदालत उन लोगों के लिए नहीं है जिनके पास आवाज है। यह अदालत उनके लिए काम करती है जिनके पास आवाज नहीं है। जिन लोगों के पास हर तरह की सुविधाएं हैं अगर उन्हें न्याय नहीं मिल सकता है तो आम आदमी की स्थिति के बारे में सोचें। हमने आदेश देखा और हमारी आपत्ति है।'

‘फ्रीडम ऑफ चॉइस’ पर सुप्रीम कोर्ट ने पूछा कि ये आप किस प्रकार की चॉइस दे रहे हैं? हालाँकि, सुप्रीम कोर्ट ने एकता कपूर पर कोई जुर्माना नहीं लगाया है। कोर्ट ने याचिका को लंबित रखा और सुझाव दिया कि पटना हाई कोर्ट में मामले की सुनवाई की स्थिति की जांच के लिए एक स्थानीय वकील को नियुक्त किया जा सकता है।
7 Comments

9098927984

  • Feb 12 2023 6:59:03:160AM

Suraj

  • Feb 7 2023 1:20:40:827PM

Xxxxx

  • Dec 9 2022 8:58:04:910PM

7392092772

  • Dec 8 2022 3:33:49:743PM

Suraj

  • Dec 7 2022 4:45:55:110AM

XXX

  • Dec 3 2022 8:52:20:863PM

सुप्रीम कोर्ट को बहुत देर में सच्चाई दिखाई दी जबकि ये महिला और इनका पूरा संस्थान बहुत नुकसान कर चुका है। इनको रास्ते पर लाने के लिए केवल एक आदेश या मामूली कार्यवाही से कुछ भी सुधार नही हो सकता। इनका धर्म केवल और केवल पैसा कमाना है देश और चरित्र जाए भाड़ मे।

  • Oct 16 2022 1:51:39:283PM

ताजा समाचार