IMDb पर अब तक की सभी भारतीय फिल्मों को पछाड़कर सर्वाधिक रेटिंग वाली मूवी बनी ‘कांतारा’..... , आमिर ने फिर उड़ाया हिन्दू रीति रिवाजों का मज़ाक
फिल्म ने रिलीज के महज 14 दिन में ही फिल्म ने लागत से करीब 5 गुना अधिक की कमाई कर ली। इसके साथ साथ यह फिल्म IMDb पर सबसे अधिक रेटिंग वाली भारतीय फिल्म भी बन गई है। अभिनेता ऋषभ शेट्टी (Rishab Shetty) और सप्तमी गौड़ा (Sapthami Gowda) स्टारर यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लगातार धमाल मचा रही है। इसी बीच फिल्म के निर्माताओं ने शुक्रवार, 14 अक्टूबर 2022 को केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर से मुलाकात की है।
प्रोडक्शन हाउस ‘होम्बले फिल्म्स’ एक बार फिर दमदार फिल्म ‘कांतारा’ के साथ वापस आ गया है। होम्बले फिल्म्स इससे पहले KGF 2 जैसी बड़ी हिट दे चूका है। कांतारा फिल्म को कन्नड़ वर्जन के लिए मिले शानदार रिएक्शन और जबरदस्त रिस्पांस के बाद मेकर्स हिंदी मार्केट में कदम रखने के लिए तैयार हैं। प्रोडक्शन हाउस होम्बले फिल्म्स ने आज अपने ट्विटर हैंडल पर फिल्म के ट्रेलर को हिंदी वर्जन में रिलीज करने की घोषणा की। यह फिल्म हिंदी में आज 14 अक्टूबर को रिलीज हुई। वहीं, ओरिजिनल कन्नड़ वर्जन 30 सितंबर को रिलीज की गई थी जिसे अविश्वसनीय समीक्षा मिल रही है।
फिल्म ने रिलीज के महज 14 दिन में ही फिल्म ने लागत से करीब 5 गुना अधिक की कमाई कर ली। इसके साथ साथ यह फिल्म IMDb पर सबसे अधिक रेटिंग वाली भारतीय फिल्म भी बन गई है। अभिनेता ऋषभ शेट्टी (Rishab Shetty) और सप्तमी गौड़ा (Sapthami Gowda) स्टारर यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लगातार धमाल मचा रही है। इसी बीच फिल्म के निर्माताओं ने शुक्रवार, 14 अक्टूबर 2022 को केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर से मुलाकात की है।
केंद्रीय मंत्री ने ट्वीट कर कहा, “मैं Hombale Films की टीम से मिला और उनकी फिल्म ‘कांतारा’ के लिए उनकी सफलता की कामना की। साथ ही भारत को फिल्म दुनिया का हब बनाने के विषय में बातचीत की।”
Bookmyshow पर 35 हज़ार से ज्यादा रिव्यूज के साथ फिल्म ने रिकॉर्ड तोड़ 99% रेटिंग हासिल की है, Bookmyshow के इतिहास में पहली बार किसी फिल्म को इतनी रेटिंग मिली है। IMDb पर भी ‘कांतारा’ को 10 में से 9.5 रेटिंग मिली है। इस फिल्म को करीब 13,000 लोगों ने रेटिंग दी है। दिलचस्प बात यह है कि इसे 90 प्रतिशत से अधिक लोगों ने 10 में से 10 रेटिंग दी है। ऋषभ शेट्टी के निर्देशन वाली इस फिल्म (Kantara) में सप्तमी गौड़ा भी लीड रोल में हैं। इसमें किशोर और अच्युत कुमार भी हैं।
एक और जहाँ साउथ इंडस्ट्री एक से एक ब्लॉकबस्टर फिल्म दे रही है वही बॉलीवुड कभी किसी फिल्म की रीमेक बना रही है तो कभी हमारी संस्कृति का उपहास बनाती हुई नज़र आती है। आमिर खान की हालही रिलीज़ फिल्म लाल सिंह चड्डा बॉक्स ऑफिस औंधे मुँह गिर गयी थी। जो एक हॉलिवुड फिल्म की रीमेक थी। जिसके बाद आमिर खान AU Bank का एक विज्ञापन किया जिसमें उसने हिन्दू रीति रिवाजों को अपमानित किया है।