समस्तीपुर जिला अंतर्गत नवगठित नगर परिषद् पटोरी मे चुनाबी मुद्दे

पहले चरण के वोट 10 ओक्टुबर को डालें जायेगे .वोटरों मे खाफी उम्मीद भारा हैं .ग्रामीण ग्राम पंचायत के वोटर नगर निकाय मे जुड़े हैं .देहात के लोग नगर के वोटर हो गए खुशी हैं पर सरकार जब टैक्स निकाय बाला लेंगी तो दुःखी होंगे .

प्रवीण सिंह
  • Sep 21 2022 8:39PM
आपको बताते चले कि ग्राउंड जीरो पर लोगों से जब बात हुए तो लोगों का कहना हुआ कि एकल पद पर रिजर्वेशन के साथ एडुटेशन भी होना चाहिए .नहीं तो नगर निकाय कौन सी ढ़लताल मे जाएगी पता नहीं .इसी कड़ी मे सतेन्दर राय से समय लिया गया जो करोना मैन थे .लोगों को रासन दबा कपड़े आदि उपलब्ध कराए थे .चुनाबी मौहोल मे उप सभापति उम्मीदबार हैं .पटोरी मे मुख्य समस्या जल निकासी ढारआ ब ;महिला शौचालय ;CCTV कैमरा ;नालासड़क निर्माण ;लाइटिंग का पूरा दरक़ार हैं .नए नगर निकाय बने जाने पर कचरा उठाब पर भी काम होना चाहिए .वोटर के मिज़ाज खुल कर नहीं आ रहा पर अच्छे सच्चे उम्मीदबार से उम्मीद वोटर को रहती हैं .
0 Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार