प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की हालत खराब

महू (इंदौर) प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धारनाका की व्यवस्थाएं भगवान भरोसे डाक्टर रहते है नादरद

विमल दुबे
  • Sep 21 2022 3:33PM
इंदौर जिले की सबसे बड़ी नगर परिषद महुगाव में पिछले वर्ष शुरू हुआ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अव्यवस्थाओ का अड्डा बन गया है न इसका कोई खुलने का समय है न बन्द होने का।। क्षेत्र के कद्दावर भाजपा नेता रामकिशोर शुक्ला ने क्षेत्र की जनता की परेशानियों को समझते हुए अथक प्रयास करके धारनाका में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शुरू करवाया ताकि क्षेत्र की जनता को परेशानी न हो लेकिन यहां पदस्थ डाक्टर ओर स्टाफ ने इसे अपनी आरामगाह बना लिया ।। अस्पताल का समय सुबह 9 बजे का है जबकि 10-11 बजे तक यहाँ ताले लटके मिलते है।। ओर स्टाफ 10 - 11 बजे बाद आते है ।। साथ ही मरीजो के साथ अमानवीय व्यवहार किया जाता है। सुबह 9 बजे से शुगर के पेशेंट ब्लड फास्टिंग की जांच के लिए लाइन में खड़े रहते है वो भी बिना कुछ खाये ओर 10 -11 बजे तक उन्हें भूखे प्यासे इन्तेजार करना पड़ता है।। आज सुदर्शन न्यूज़ के जिला संवाददाता सूचना पर वहाँ पहुचे तो शिकायत सही पाई गई।। साढ़े दस बजे केंद्र खुला तब तक कई रोगी वापस जा चुके थे ।। एक दिन पूर्व भी एक विकलांग शैलेश अपनी बुजुर्ग माता जो दर्द से पीड़ित थी जिसे इंदौर के डॉक्टर ने दर्द का बोवेरान इंजेक्शन लगवाने की सलाह दी उसे 3 बार नर्स शीतल राठौर ने भगा दिया कहा कि डॉक्टर के लिखे पर ही लगाएंगे जबकि ड्यूटी डाक्टर शेलेन्द्र शिवहरे वही मौजूद थे पर वो मूक बने सब देखते रहे।। ज्ञात हो कि प्राइवेट क्लीनिक पर सिर्फ इंजेक्शन लगाने के 200 से 300 रुपये वसूले जाते है गरीब रोगियों के लिए ये राशि बहुत ज्यादा होती है ।। गरीबो की मदद के लिए ही यह स्वास्थ्य केंद्र स्थापित किया गया है लेकिन यहां का स्टाफ प्राइवेट डॉक्टरों का दलाल बना बैठा है।। विकलांग शैलेश दर्द से कराहती अपनी वृद्ध माँ को घंटो लेकर भटकता रहा लेकिन यहां पदस्थ स्वास्थ्य कर्मियों की मानवता शून्यता लिए देखती रही ।। इस पूरे मामले पर ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ फैयाज अली द्वारा सुधार का आश्वासन दिया गया और साथ ही शिकायत पर कड़ी कार्यवाही की बात की गई।।
0 Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार