समस्तीपुर के ताजपुर ब्लॉक के आदर्श आंगनबाड़ी को मिले औऱ सुबिधा

खाना बनाने के लिए सिलिंडर नहीं लकड़ी दिया जाता हैं .सेण्टर मे कुर्सी बच्चो के लिए दिया जाता था ;मोबाइल सेवा का शुल्क दिया जाता था अब कटौती किया जा रहा हैं .मार्केट रेट से कम करके विभाग मासिक भुक्तान कर रहीं हैं .सेविका इधर उधर से जुगाड़ कर अपना सेण्टर चला रहे हैं .

प्रवीण सिंह
  • Sep 16 2022 12:22AM
सुबह का मौसमी फल और मील को बच्चो के मुँह तक पहुँचने मे सेविका सहायिका को पेपर वर्क के साथ रिपोर्ट देना होता हैं .काम ज्यादा हुआ तो उसकी पूर्ती भी सेविका ही करती हैं .टी होम रासन को विभाग ब्लॉक तय करता हैं .शिशु का वैथ ग्रोथ और शुई ;माँ और बच्चा का सम्पूर्ण शुरूआती देख भाल आगनबाड़ी पर होता हैं .पर बिना बिजली पानी टीवी आदि के प्ले स्कूल बना कर चलना कठिन करी हैं .पर आदर्श आगनबाड़ी सेण्टर पर ऐसा हो सकता हैं .मुराद पुर बागरा के बाड़ 13 के सेविका गीता देवी सुबह से बच्चो के साथ लगी रहती हैं .
0 Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार