मोरबा ब्लॉक के आदर्श आंगनबाड़ी सेण्टर को सुबिधा से जोड़ा जाए

समस्तीपुर जिला अंतर्गत मोरबा ब्लॉक के आदर्श आंगनबाड़ी केंद्र न 04;07 को सुबिधा विहीन रखा गया हैं .बच्चो का खाना एलपीजी पर नहीं लकड़ी पर पकता हैं ;पीने का पानी नहीं हैं ;चारदीबार नहीं हैं .टीवी स्लिंग फेन हैं पर लाइट नहीं हैं .वैथ मशीन के साथ फ़र्थ ऐड नहीं उपलब्ध है .बाज़ार रेट और विभाग रेट जो भोजन मौसमी फल के लिए दिया जाता हैं दोनों मे अंतर हैं .

प्रवीण सिंह
  • Sep 13 2022 6:31PM

आपको बता दे जब सुदर्शन टीम ब्लॉक के विभागीय ऑफिस पर पहुँची तो मैडम नहीं आई थीं .मैडम ११ बजे के बाद सेवा के लिए ऑफिस आती हैं .सबाल पूछने पर नोटिस नहीं लें रहीं थीं .ताल मोटल करने पर आदर्श केंद्र की सूची दूसरे से उपलब्ध कराया गया .

जानकारी मिली कि ब्लॉक आंगनबाड़ी ऑफिस मे सेविका को बैठक मे आने पर टॉयलेट सुबिधा से बंचित रखा जाता हैं .मोबाइल सेवा को विभाग सेविका को 200/माह देती हैं .रासन का फेयर सेविका खुद देती हैं .बाज़ार रेट से कम रुपए सेविका को फल और भोजन के लिए दिया जाता हैं .ऊपर से बच्चो की कटौती होने पर सेविका मेक उप करती हैं .ऐसी अनियमित को विभाग लालच भरी निगाह से देखते हैं .जब आदर्श सेण्टर का यह हाल हैं तो अन्य का क्या हो विचार करने लायक़ हैं .

0 Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार