सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

महंगाई पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा- महंगाई की रोकथाम के लिए बेहतर तालमेल की जरूरत

उन्होंने कहा कि हो सकता है कि वर्तमान में यह तालमेल उतना न हो, जितना कि अन्य पश्चिमी विकसित देश में होता है. मैं रिजर्व बैंक को कुछ बता नहीं रही हूं. मैं RBI को कोई आगे का निर्देश नहीं दे रही हूं. लेकिन सच्चाई यह है कि भारत की अर्थव्यवस्था को संभालने के लिए मौद्रिक नीति के साथ ही राजकोषीय नीति पर भी काम करना होगा.

Geeta
  • Sep 8 2022 6:50PM

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर महंगाई की रोकथाम के लिए RBI पर तंज कसा. बता दे कि वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने को कहा कि RBI को मुद्रास्फीति पर काबू पाने के लिए राजकोषीय नीति और अन्य कारकों के साथ अधिक बेहतर ढंग से तालमेल बिठाना होगा.

उन्होंने आर्थिक थिंक टैंक इक्रियर की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि मुद्रास्फीति प्रबंधन को केवल मौद्रिक नीति पर नहीं छोड़ा जा सकता है. यह कवायद कई देशों में पूरी तरह से अप्रभावी साबित हुई है. साथ ही वित्त मंत्री ने कहा कि RBI को कुछ हद तक तालमेल बिठाना होगा.

उन्होंने कहा कि हो सकता है कि वर्तमान में यह तालमेल उतना न होजितना कि अन्य पश्चिमी विकसित देश में होता है. मैं रिजर्व बैंक को कुछ बता नहीं रही हूं. मैं RBI को कोई आगे का निर्देश नहीं दे रही हूं. लेकिन सच्चाई यह है कि भारत की अर्थव्यवस्था को संभालने के लिए मौद्रिक नीति के साथ ही राजकोषीय नीति पर भी काम करना होगा.

उन्होंने कहा कि ऐसी कई अर्थव्यवस्थाएं हैं जहां नीति को इस तरह तैयार किया गया है कि मुद्रास्फीति को संभालने के लिए मौद्रिक नीति और ब्याज दर प्रबंधन एकमात्र साधन हैं. सीतारमण ने कहा कि मैं कहूंगी कि भारत का मुद्रास्फीति प्रबंधन कई अलग-अलग गतिविधियों की साझा कवायद है और जिनमें से ज्यादातर आज की परिस्थितियों में मौद्रिक नीति से बाहर है

5 Comments

Jai Jai Shri Ram. Jai Hind.

  • Sep 9 2022 4:28:58:640PM

Jai Jai Shri Ram. Jai Hind.

  • Sep 9 2022 4:28:58:570PM

Jai Jai Shri Ram. Jai Hind.

  • Sep 9 2022 4:28:58:410PM

Jai Jai Shri Ram. Jai Hind.

  • Sep 9 2022 4:28:58:157PM

Jai Jai Shri Ram. Jai Hind.

  • Sep 9 2022 4:28:57:993PM

ताजा समाचार