आपको बताते चले कि मुख्यमंत्री के आदेश के आलोक मे यह बुध बारी निरीक्षण किया जाता हैं .पहल अच्छी हैं ;पर सोची जगह पर किया जाता हैं .जिस विभाग का शिकायत आता हैं उसी विभाग के लोग रिपोर्ट ऊपर करते है .आंगनबाड़ी जनबितरण मे निरीक्षण की क्या जरूयत हैं ?यह सब जानते हैं नल जल योजना क्या हैं ?आवास योजना मे सिस्टम काम कैसे करता हैं ?पंचायत का पैक्स और स्कूल की जमीनी सच्चाई क्या हैं ?डोंगल से पंचायत मे जीरो डीप से पेमेंट होने के बाद भी चैनिंग पर लग़ाम नहीं लग रहा हैं ?
केबल ग्रामीण इलाका की योजना का निरीक्षण होता हैं .पर हमें आजतक विधायक सांसद की योजना का निरीक्षण नहीं देखा ;विचार करें ?ग्रांड जीरो पर जा कर देखा तो आज भी 50% योजना पर शासन करोड़ो रुपया पानी की तरह ख़च कर रहीं हैं जो जन कल्याणकारी नहीं हैं .