सोनभद्र के ओबरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बिल्ली बाघमनवा में पत्थर की खदान में कार्य के दौरान दो मजदूरों के ऊपर पत्थर गिर गया जिससे एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई, वही एक गंभीर रूप से घायल अवस्था में जिला अस्पताल ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि गंभीर रूप से घायल व्यक्ति यहां पर आया हुआ था जिसको प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर किया गया हैं। एक मजदूर मृतक अवस्था में लाया गया था, जिसे मोर्चरी में रख दिया गया है।
जबकि खदान खाई की तरह 80 से 100 फीट गहरी हैं और खदान में पानी भरा हुआ है। इतना ही नहीं खदान पर 9 करोड रुपए की आरसी भी जारी हैं, बावजूद इसके पत्थर की खदान में लगातार काम हो रहा हैं। सुरक्षा के मानकों की बात करें तो ना मजदूरों के पैर में जूते और ना हीं सर पर हेलमेट, ना ही हाथों में दस्ताना, बिना सुरक्षा मानकों को पूरा किए लगातार अवैध खनन धड़ल्ले से चल रहा हैं। अधिकारियों के मिलीभगत के बिना यह संभव नहीं हैं वही इस हादसे के बाद परिजनों को धन का लोभ देकर मामला को दबाने का प्रयास किया जा रहा हैं। मीडिया के हस्तक्षेप के बाद मामले में पुलिस व प्रशासन के द्वारा मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई किए जाने की बात की जा रही है। अन्यथा पिछली बार की तरह इसको भी बाहर दुर्घटना दिखाकर मामला दबा दिया जाता।