केवल माफिया , दहशतगर्द , गुंडे तथा आतंकवादी को समर्थन देने वाले नहीं चाहते भाजपा की सरकार--केन्द्रीय मंत्री संजीव बलियान
गाजीपुर सदर विधानसभा में कार्यकर्ताओं के त्रिदेव सम्मेलन में गरजे केन्द्रीय मंत्री ,कहा माफिया , दहशतगर्द , गुंडे तथा आतंकवादी को समर्थन देने वाले नहीं चाहते भाजपा की सरकार--केन्द्रीय मंत्री संजीव बलियान
दिनेश चन्द्र पाण्डेय, जिला संवाददाता, सुदर्शन न्यूज़ चैनल
गाजीपुर।भाजपा सदर विधानसभा के कार्यकर्ताओं का त्रिदेव सम्मेलन बुधवार को शारदा पैलेस छावनी लाइन मे विनोद अग्रवाल की अध्यक्षता मे समपन्न हुआ। जहाँ भाजपा नेताओं ने सदर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी संगीता बलवंत के समर्थन मे हुंकार भरी।सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए केन्द्रीय पशुपालन,डेयरी और मत्स्य पालन राज्य मंत्री संजीव कुमार बलियान ने कहा कि जो गलती आप लोगों से 2019 के लोकसभा चुनाव मे हुई, उससे गाजीपुर का विकास प्रभावित हुआ है।उन्होंने कहा कि हम समझ नही सके कि जो व्यक्ति गाजीपुर मे इतना काम किया, गाजीपुर के नाम को राष्ट्रीय पटल पर स्थापित किया उसे गाजीपुर के लोगों ने क्यों हराया जिससे गाजीपुर का विकास अवरुद्ध हो गया। इस हार का अगर मलाल है तो, अब आप सभी को गाजीपुर की सभी सातों सिटों पर विजय परचम लहराना होगा।केन्द्रीय मंत्री ने भाजपा के नीति विचार का उल्लेख करते हुए कहा कि भाजपा के नेताओं का परिवार सिर्फ उसका अपना नीजी परिवार नही बल्कि,राष्ट्र निर्माण के प्रति देश सेवा से जुडा हर व्यक्ति उसके परिवार का अभिन्न अंग है।उन्होने कहा कि प्रदेश मे भाजपा की सरकार प्रचंड बहुमत से बन रही है।भाजपा की सरकार सिर्फ माफिया और गुंडे लोग नही चाहते। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश 2014 से 2017 तक केंद्रीय योजनाओं के लाभ से वंचित रहा क्योंकि प्रदेश मे अपनी सरकार नही थी । उन्होंने कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश से चला विजय अभियान पूरब की ओर पहुंच चुका है। गाजीपुर के लोगों इसे व्यर्थ मत जाने देना, वरना सरकार तो बनेगी ही बनेगी लेकिन गाजीपुर के लोग विकास से वंचित रह जाएंगे। पुर्व मंत्री विजय मिश्रा ने कहा की यह चुनाव गाजीपुर की जनता के लिए महत्वपूर्ण है। विधान परिषद सदस्य विशाल सिंह चंचल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की ही सरकार है जो कोरोना काल के बावजूद पुरे प्रदेश के किसी भी घर का चुल्हा नही बुझने दिया। कार्यक्रम को जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह, जिला प्रभारी अशोक मिश्रा, जिला अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह, कृष्ण बिहारी राय, ओम प्रकाश गुप्ता आदि ने संबोधित किया। सम्मेलन की अध्यक्षता विनोद अग्रवाल तथा संचालन अच्छेलाल गुप्ता ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ पं दीनदयाल उपाध्याय और डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर धुपार्चन एवं दीप प्रज्वलित करके किया गया। इस अवसर पर डा केदारनाथ सिंह,प्रवीण सिंह,क्षीतिज मोहन सिंह, जितेंद्र पांडेय, अमरेश कुमार गुप्ता, भानु जायसवाल, प्रमोद सिंह,अंजू सिंह अरुण पांडेय,पवनजय पांडेय, विनीत शर्मा, सुनील गुप्ता, गोपाल राय, जिला मीडिया प्रभारी शशीकांत शर्मा,साधना राय,मनोज बिंद,सुरेश बिंद,गुलाम कादिर राईनी आदि उपस्थित रहे
दिनेश चन्द्र पाण्डेय
जिला संवाददाता गाजीपुर