सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

Stock Market Opening: बाजार में कोहराम, सेंसेक्स 1400 अंक से ज्यादा टूटकर 57,000 के नीचे

ग्लोबल संकेतों की कमजोरी का असर घरेलू शेयर बाजार (Stock Market) पर देखा जा रहा है और शेयर बाजार की बेहद खराब ओपनिंग (Stock Market Opening) हुई है.

Sudarshan News
  • Feb 14 2022 10:41AM

शेयर बाजार में जबरदस्त गिरावट: ग्लोबल संकेतों की कमजोरी का असर घरेलू शेयर बाजार (Stock Market) पर देखा जा रहा है और शेयर बाजार की बेहद खराब ओपनिंग (Stock Market Opening) हुई है. सेंसेक्स (Sensex) 1400 अंक से ज्यादा टूटकर खुला है और निफ्टी (Nifty) ओपनिंग के शुरुआती मिनटों में ही 17 हजार से नीचे फिसल गया है.  ABG शिपयार्ड ने 28 बैंकों को 22842 करोड़ रुपये का चूना लगाया है और इस घोटाले से बैंकिंग शेयरों पर जबरदस्त निगेटिव असर दिख रहा है.

कैसे खुला बाजार

शेयर बाजार में जोरदार गिरावट के संकेत प्री-ओपनिंग में ही मिल गए थे और इसकी बेहद खराब शुरुआत ने निवेशकों की घबराहट बढ़ा दी है. सेंसेक्स करीब 1400 अंकों से ज्यादा की गिरावट के साथ खुला है और निफ्टी में शुरुआत में ही 340 अंकों की गिरावट दर्ज की गई है. पिछले कारोबारी सप्ताह में शेयर बाज़ार 58,152 के लेवल पर बंद हुआ था और 773 अंकों की गिरावट के साथ बाजार बंद हुआ था.

बैंक निफ्टी हुआ लाल, बैंकिंग शेयर में जोरदार गिरावट

बैंक निफ्टी में 1000 अंकों से ज्यादा की गिरावट देखी जा रही है और ये 1092.30 अंक यानी 2.94 फीसदी टूटा है. इसमें 37,424 के स्तर देखे जा रहे हैं. बैंक निफ्टी के सभी 12 शेयर गिरावट के लाल निशान के साथ कारोबार कर रहे हैं. 

बाजार के गिरने वाले शेयर्स

निफ्टी में 50 में से 47 शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार देखा जा रहा है और सिर्फ टीसीएस, डीवीज लैब्स और ओएनजीसी में ही तेजी है. बाकी सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयरों में जेएसडब्ल्यू स्टील 5.87 फीसदी, टाटा स्टील 4.36 फीसदी टूटे हैं. एसबीआई 3.88 फीसदी, एमएंडएम 3.66 फीसदी और एचडीएफसी 3.65 फीसदी की गिरावट के साथ दिखाई दे रहे हैं. 

प्री-ओपनिंग में बाजार


प्री-ओपनिंग में बाजार की हालत बेहद खराब है. सेंसेक्स में 1432 अंकों की जबरदस्त गिरावट देखी जा रही है और ये 56720 के लेवल पर कारोबार कर रहा है. निफ्टी में 1.72 फीसदी या 298.60 अंकों की गिरावट के साथ 17076 के लेवल पर कारोबार हो रहा है.

0 Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार