समस्तीपुर के मोरबा ब्लॉक का राज्य खादान गोदाम अनियमिता के साथ
सुन सान जग़ह पर ब्लॉक मुख्यालय से दुर बिना गोदाम मैनेजर के संबेदक के सहारे जनबितरण दुकानदारों को मनमाना तरीके से ग्रेन दिया जाता हैं .कम बजन ऊंचे दाम ख़राब आनाज दबाब डाल कर जनबितरण दुकानदार को दिया जाता हैं .बोलने पर विभाग से करबाई की चेताबनी दिया जाता हैं .
बिहार के समस्तीपुर जिला मुख्यालय से दुर 25- 30 किलों मीटर दुर मोरबा का राज्य खदान गोदाम से जनबितरण दुकानदारों को ग्रेन देती हैं .संबेदक के सहारे गोदाम से आनाज जनबितरण दुकानदारों तक भेजा जाता हैं .गोदाम मैनेजर को दुसरे ब्लॉक का चार्ज होने से सारा विभागीय काम संबेदक के हिसाब से करना होता हैं .ऐसे मे टैंक ऑन शॉप डेलेब्री का फेयर जो संबेदक को देना होता हैं जो मोटिया के फेयर के साथ जनबितरण दुकानदार को देना पर रहा हैं .कम बजन को ऊंचे दाम पर ग्रेन देना मज़बूरी बन जाती हैं .ख़राब आनाज और दाबाब से परेशान जनबितरण दुकानदार को चोरी करना मज़बूरी बनती जा रहीं हैं .किसी तरह आरज़ू कर दुकानदार को गाली और फजीयत भी लेने परते हैं .पर विभाग को ऐसे विषय पर गभींर नहीं देखा गया .