श्री सुरेन्द्र सिंह मंडलायुक्त मेरठ की उपस्थित एवं मार्गदर्शन मे सुबह 10 बजे आयुक्त कार्यालय से शुभारम्भ किया गया
मेरठ हेरिटेज दर्शन बस सेवा संचालक मेरठ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस लिमिटेड द्वारा सयोजक संस्था मिशिका सोसाइटी के सहयोग से 17 अक्टूबर 2021को ट्रायल रन द्वारा श्री सुरेन्द्र सिंह मंडलायुक्त मेरठ की उपस्थित एवं मार्गदर्शन मे सुबह 10 बजे आयुक्त कार्यालय से शुभारम्भ किया गया
मनीष शर्मा रिपोर्टर जिला मेरठ
महोदय, आपको जानकर हर्ष होगा की मेरठ हेरिटेज दर्शन बस सेवा संचालक मेरठ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस लिमिटेड द्वारा सयोजक संस्था मिशिका सोसाइटी के सहयोग से 17 अक्टूबर 2021को ट्रायल रन द्वारा श्री सुरेन्द्र सिंह मंडलायुक्त मेरठ की उपस्थित एवं मार्गदर्शन मे सुबह 10 बजे आयुक्त कार्यालय से शुभारम्भ किया गया l जिसमें प्रभाकर चौधरी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जीतेन्द्र श्रीवास्तव पुलिस अधीक्षक यातायात, शशांक चौधरी मुख्य विकास अधिकारी, अजय तिवारी अपर जिलाधिकारी, कपिल शर्मा आर एम रोडवेज, आर के भटनागर पूर्व आई ए एस, अमित नागर अध्यक्ष मिशिका सोसाइटी, डा विभा नागर सचिव, विपिन सक्सेना ए आर एम, डा अमित पाठक,प्रतिश ठाकुर, मुकेश मित्तल, काजी जेनुर्राशीदीन रहे व अमित अग्रवाल क्लीन मेरठ, योगेश जेन अरिहंत प्रकाशन, मनीष शारदा हरीश प्लाई, मनीष सैनी प्रधानाचार्य टेपस आदि ने बस बुक कराकर चैक आयुक्त महोदय को दिया l यात्रा मे दैनिक जागरण, अमर उजाला, दैनिक हिन्दुस्तान के संवाददाता भी उपस्थित रहे यात्रा मे डा अमित पाठक द्वारा सभी ऐतिहासिक स्थलों की जानकारी दी गई भ्रमण आयुक्त कार्यालय से विकटोरिया पार्क, शाहपीर का मकबरा, सेंट जॉनस चर्च, कांच का गुरुद्वारा, काली पल्टन मंदिर से आयुक्त कार्यालय पर समाप्त हुआ l बस हर रविवार को संचालित होंगी किराया प्रति व्यक्ति 600,/- दोपहर खाने के साथ रहेगा l यात्रा का टिकट बुक करने के लिए शोहराब गेट बस डिपो पर काउटर है यात्रा हर रविवार आयुक्त कार्यालय से सुबह 8बजे शुरू होंगी विकटोरिया पार्क से किला परीक्षित गढ़, हस्तिनापुर, सरधना से मेरठ के सर्वधर्म प्रतीक धरोहरो का भ्रमण कराकर महत्वपूर्ण जानकारी देगी l