आपको बता दे की हर साल की तरह यस साल भी बाढ़ का आना आम बात हो गए हैं .यस साल तो बारिश के पानी ने मुख्यालय के घरों मैं अपना जग़ह ले लिया हैं .छोटे बड़े जनपर्तिनिधि अपना हाजरी लगा रहे हैं .
पर हर साल का आपदा का हल कैसे हो किस तरीके से हो यस पर विचार होना और हल निकलना बड़ी बात हैं .नेता अपने ब्लॉक सबडिवीज़न ऑफिसर को कहते हैं .पर टेबल पर बात करने से हल नहीं निकलता हैं .हल निकालने के लिए बड़े फैशले लेने होते हैं .
बाढ़ नियंत्रण काटब निचले इलाको मे पानी का रोका जाना बड़ी बात होगी .मानब के रहने भोजन जीबन यापन की बड़ी समस्या बनी हुई हैं .लोग ऊचे जग़ह पर अपना डेरा डाले हुए हैं .क्या इसका हल नहीं हो सकता हैं .लोगों के बीच फ़ोटो और सेल्फी से अच्छा होता मानिए हल निकाल लेते .