आपको बता दे कि बिहार के पुर्बी चम्पारण वेस्ट चम्पारण सीतामढ़ी शिवहर मधुबनी सुपौल अररिया किशनगंज सहरसा मधेपुरा पुर्णिया कटिहार बेगुसराई खगरिया दरभंगा मुज़फरपुर सारण वैशाली पटना जहानाबाद नालंदा समस्तीपुर जिलों को हाई अलॉट किया गया हैं .
एन जिलों मैं नदिया उफान पर हैं .भरी वारिश के कारण निचले इलाका मैं पानी आ चुका हैं .लोग अपना घर छोड़ चुके हैं .कहीं पेड़ के नीचे तो कहीं ऊचे जग़ह पर शासन का योजना के लिए इंतजार मैं हैं .
अब पहले करोना काल फिर लोक डाउन अब बारिश से आम लोग के रोजमर्रे जिंदगी पर आफत आ गए हैं .भूखे लोग जल निकासी को लेकर परेसानी मे हैं .