स्पोर्ट्समैन के लिए नोएडा में स्पेशल मास्क किये जा रहे है तैयार

इस मास्क से खेलते समय खिलाड़ियों को सांस लेने में भी परेशानी नहीं होगी।

Anchal Yadav
  • Jul 22 2020 6:42PM
नोएडा-कोविड 19 महामारी दुनियाभर के लिए सिरदर्द बनी हुई हैं। देश में भी आए दिन हजारों लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो रहे हैं। केंद्र व प्रदेश सरकार ने शुरूआत में ही मास्क लगाकर घर से निकलने की हिदायत दी हुई है। मार्केट में बढ़ती डिमांड की वजह से मास्क का कारोबार फल-फूल रहा हैं। वहीं, क्रिकेटर्स और स्पोर्टसमैन के लिए भी स्पेशल मास्क तैयार किए जा रहे हैं।नोएडा के कुछ क्रिकेट अकैडमी ने बताया कि क्रिकेटर्स व अन्य स्पोर्टसमैन के लिए स्पेशल मास्क तैयार किए गए है। दिल्ली-एनसीआर में खिलाड़ियों को मास्क के प्रति जागरूक भी किया जा रहा हैं। ये सुपर फाइन क्वालिटी का ये मास्क शरीर में एलर्जी भी पैदा नहीं करता है। साथ खेलते समय खिलाड़ियों को सांस लेने में भी परेशानी नहीं होगी। बेहतर क्वालिटी होने की वजह से इस मास्क को 6 माह तक यूज किया जा सकता हैं।बताया जा रहा है कि खिलाड़ियों के लिए भी मास्क जरुरी हैं। क्रिकेट, फुटबॉल समेत ज्यादातर गेम्स में खिलाड़ियों को पसीना अधिक बहाना पड़ता हैं। इसकी वजह से उन्हें सांस फूल जाती है। ऐसे मेंं मास्क की जरूरत और बढ़ जाती हैै। उन्होंने बताया कि कोरोना संकट की वजह से अभी गेम्स नहीं हो रहे हैं, लेकिन वाले दिनों में भी मास्क की जरूरत पड़ेगी।
0 Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार