पाकिस्तान में हिंदू आबादी घटने में जबरिया धर्मांतरण बना प्रमुख कारण |
देश के बगल के दो इस्लामिक देशों में रह रहे हिंदुओं,सिखों की दिनों दिन घटती जनसंख्या बड़े पैमाने पर जबरिया धर्मांतरण बता रही है |
और जानने के लिए नीचे पढ़े --
देश के बगल के दो इस्लामिक देशों में रह रहे हिंदुओं,सिखों की दिनों दिन घटती जनसंख्या बड़े पैमाने पर जबरिया धर्मांतरण बता रही है आंकड़ों पर गौर करें तो जब भारत से पाकिस्तान निकला था तो वहां की जनसंख्या का 23% हिस्सा हिंदू आबादी का था लेकिन 2011 के आंकड़ों से आज मात्र 3.7% हिंदू बचे हैं,जबकि आजादी के समय देश में मुस्लिम आबादी 9.8 परसेंट थी जो अब बढ़कर 20% के आसपास हो चुकी है जबकि अन्य अल्पसंख्यकों जैसे जैन सिख व बौद्ध की जनसंख्या में कमी आई है आखिर धर्मांतरण के माध्यम से देश का यह वर्ग विशेष क्या संविधान से चलने वाले भारत को तालिबानी मुल्क बनाना चाहता है उपरोक्त बात राष्ट्रीय युवा हिंदू वाहिनी व सोसाइटी योग ज्योति इंडिया के तत्वाधान में नशा हटाओ कोरोना मिटाओ हरियाली बढ़ाओ धर्मांतरण बंद कराओ अभियान के तहत धर्मांतरण पर देश में एक ठोस कानून बनाने की मांग को लेकर बनाई गई मानव श्रृंखला के बाद अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख योग गुरु ज्योति बाबा ने कही, बाबा जी ने आगे बताया कि अभी हाल में देश में जबरिया धर्मांतरण की घटना ने हिला कर रख दिया,जब जम्मू कश्मीर में दो सिख धर्म की लड़कियों को जबरन मुस्लिम बना कर शादी कर ली जाती है प्रयागराज में पड़ रही रितु को मुस्लिम युवक बहला कर हिंदू से मुस्लिम धर्म ग्रहण करवा देता है मेरठ में एक हिंदू कैदी को दो लाख का लालच देकर इस्लाम धर्म स्वीकार करवा दिया , उपस्थित सभी देशभक्तों ने एक स्वर में धर्मांतरण पर केंद्र सरकार से एक ठोस कानून बनाने की पुरजोर मांग की l राष्ट्रीय युवा हिंदू वाहिनी महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष नीतू शर्मा ने कहा कि भारत में बहुसंख्यक हिंदू समाज होने के बावजूद पिछली सरकारों में वह डरा डरा सा रहने को सिर्फ इसलिए मजबूर सा लगता था क्योंकि वह संवेदनशीलता संवेदना आपसी भाईचारा व शांति के संकल्प को जी रहा था, जिसका दूसरा वर्ग विशेष अपने गलत हरकतों से फायदा उठाकर हमारे बच्चों को गुमराह कर धर्मांतरण कराने का घिनौना व निंदनीय कार्य कर रहा है जबकि हमने कभी किसी धर्म की भावनाएं आहत करने वाला कोई काम नहीं किया है हमारी शांतिप्रियता के चलते ही उत्तर प्रदेश के कई जिलों जैसे मुजफ्फरनगर व अन्य में जबरिया धर्मांतरण द्वारा कई गांव हिंदू विहीन कर दिए गए हैं,लेकिन पहली बार योगी सरकार में हर हिंदू के मन में खासकर महिला वर्ग में नया आत्मविश्वास व जोश का संचार हुआ है l मंडल अध्यक्ष प्रिया सोनी ने कहा कि अब राष्ट्रीय युवा हिंदू वाहिनी यह संकल्प कर चुकी है कि प्रदेश में धर्मांतरण करने वाले नापाक लोगों को बख्शा नहीं जाएगा,उन्हें बेनकाब कर कानूनी रूप से दंडित करने का काम किया जाएगा,राष्ट्रीय समन्वयक हरदीप सिंह सहगल व अनिल सिंह चंदेल ने कहा कि धर्मांतरण करने में लगे लोगों को हम खोज कर उन्हें उनके अंजाम तक पहुंचाने का काम कानून के तहत करेंगे,हम शांतिप्रियता से रहने वाले हैं हमें वर्ग विशेष गलत हरकतों से आक्रोशित ना करें,धर्मांतरण पर बहुत बड़ा पर्दाफाश करके योगी ने शांतिदूतों को आईना दिखाने का काम किया है कार्यक्रम का भव्य संचालन दीपक सोनकर व संयोजन मारवाड़ी एसोसिएशन के सचिव प्रदीप केडिया ने व धन्यवाद श्री नारायण मिश्र योगी ने दिया l अंत में सभी को धर्मांतरण पर रोक हेतु केंद्र सरकार द्वारा ठोस कानून बनाए जाने तक जन जागरूकता की लहर को बरकरार रखने हेतु शपथ योग गुरु ज्योति बाबा ने दिलवाई l अन्य प्रमुख सहयोगी संगीता तिवारी, निर्मला राठौर,संगीता दीक्षित,दीप्ति अवस्थी,विनीता सिंह,हर्ष सोनी,संगीता गुप्ता,नीतू गुप्ता,यशस्वी बाजपेई,रोहित,कुमार इत्यादि थे l