ज़न अधिकार पार्टी आगामी 19 और 20 जुलाई को 48 घंटों का करेगा जन आंदोलन :अभिजीत सिंह
मोतिहारी में जन अधिकार पार्टी की हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस, प्रदेश प्रवक्ता अभिजीत ने कहा कि पूरे प्रदेश में 48 घंटों तक का होगा जनान्दोलन
*बढ़ती हुई महंगाई, बाढ़ राहत में भ्रष्टाचार, निजीकरण, जाप सुप्रिमो की रिहाई समेत अन्य मांगों को लेकर 19 और 20 को करेगी 48 घण्टो की भुख हड़ताल*
जन अधिकार पार्टी (लो०) के प्रदेश सचिव सह प्रवक्ता अभिजीत सिंह ने मोतिहारी स्थित मोनालिसा होटल में बढ़ती हुई महंगाई, बाढ़ राहत में सरकारी राहत नही पहुचाने ,ओबीसी को आरक्षण खत्म करने ,जाप सुप्रिमो पप्पू यादव जी की रिहाई ,निजीकरण ,जनसंख्या नियंत्रण कानून समेत अन्य मांगों को लेकर प्रेस वर्ता आयोजित कर सरकार पर जमकर निशाना साधा। जन अधिकार पार्टी (लो0) के प्रदेश सचिव सह प्रवक्ता अभिजीत सिंह ने कहा कि लगातार पेट्रोल ,डीजल के कीमतो में बढ़ोतरी हो रही है ,लोग बढ़ती हुई महंगाई से त्रस्त है, जाप के प्रदेश सचिव सह प्रवक्ता अभिजीत सिंह ने कहा कि जब एनडीए विपक्ष में थी तो स्मृति ईरानी जी प्रधनमंत्री को अपना चूड़ी भेजती थी लेकिन स्मृति ईरानी जी अभी के बढ़ती हुई महंगाई पर क्यो कुछ नही बोल रही है ,जाप नेता अभिजीत सिंह ने कहा कि क्या स्मृति ईरानी जी अब अपनी चूड़ियां प्रधनमंत्री नरेंद्र मोदी जी को भेजेगी, जाप के प्रदेश सचिव सह प्रवक्ता अभिजीत सिंह ने आगे कहा कि बिहार की जनता बाढ़ से त्रस्त है और मुख्यमंत्री जी हवाई सर्वेक्षण कर खानापूर्ति करने में व्यस्त है ,बाढ़ राहत के नाम पर भारी अनियमितता हो रही है ,जाप के प्रदेश सचिव सह प्रवक्ता अभिजीत सिंह ने पंचायती राज्य मंत्री सम्राट चौधरी पर निशाना साधते हुए कहा कि जनसंख्या नियंत्रण क़ानून को पंचायती राज में लागू करने से पहले एनडीए के सभी मंत्री ,विधायकों, सांसदों का इस्तीफा के जिनके पास दो से अधिक बच्चे है तथा जिनके पास एक बच्चे है उनकी नौकरी की गारंटी सरकार दे , जाप नेता अभिजीत सिंह ने कहा कि सरकार जनसंख्या नियंत्रण क़ानून को पंचायती राज्य में लागू कर दलित ,अल्पसंख्यको के अधिकार को खत्म करना चाह रही है,जाप के प्रदेश सचिव सह प्रवक्ता अभिजीत सिंह ने कहा कि जाप सुप्रिमो पप्पू यादव जी को एक षड्यंत्र के तहत 32 साल पुराने मामले में दो महीने से जेल में रखा गया है ,सरकार अविलम्ब उन्हें रिहा करे, जाप नेता अभिजीत सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा ओबीसी को आरक्षण से खत्म करने का बड़ा षड्यंत्र रचा जा रहा है , जाप के प्रदेश सचिव सह प्रवक्ता अभिजीत सिंह ने कहा की केंद्र सरकार को किसानों के लोन माफ करने के लिए पैसा नही है लेकिन उधोपतियो को लोन देने के लिए एल आई सी जैसी बड़ी कंपनी को निजी लोगो से बेच कर उधोपतियो को लोन देगी,फिर उन्हें देश छोड़कर भगा देती है ,जाप के प्रदेश सचिव सह प्रवक्ता अभिजीत सिंह ने कहा कि बढ़ती हुई महंगाई, बाढ़ राहत में भ्रष्टाचार, निजीकरण, जाप सुप्रिमो की रिहाई समेत अन्य मांगों को लेकर 19 और 20 को जाप करेगी 48 घण्टो की भुख हड़ताल । प्रेस वार्ता में पार्टी के जिलाध्यक्ष पवन कुमार सिंह, छात्र जिलाध्यक्ष आकाश कुमार सिंह, छात्र प्रदेश सचिव तबरेज सैफी, छात्र जिला उपाध्यक्ष पुन्नु सिंह, निशान्त कुमार, जिला महासचिव मनीष पांडेय,रविरंजन यादव,मो इन्तेयाज आलम,अरमान सैफी, आजाद सैफी, मुन्ना सैफी, मुसरफ खान,रवि कुमार ,अनमोल कुमार, सोनू कुमार, विकास सिंह आदि थे।