गौतमबुद्ध नगर में गर्भवती महिलाओं को कोरोना वायरस का टीका लगाने के लिए जिला प्रशासन ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉक्टर नीरज त्यागी ने बताया कि जिले में गर्भवती महिलाओं की संख्या करीब पचास हजार है। उन्होंने कहा कि पहले गर्भवती महिलाओं को टीका लगाने की अनुमति नहीं थी लेकिन अब गर्भवती महिलाओं का टीका लग सकता है।
उन्होंने बताया कि इसके लिए जिला प्रशासन ने अपनी सारी तैयारियां पूरी कर ली है उन्होंने गर्भवती महिलाओं तथा उनके परिजनों से टीके लगवाने की अपील की। उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल में महिलाओं के लिए विशेष टीकाकरण का आयोजन किया जा रहा है जिसमें हर वर्ग की महिलाओं को टीका दिया जा रहा है।