छत्तीसगढ़ की अवैध शराब गौतम बुद्धनगर से बरामद

पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह एवं जिलाधिकारी सुहास एल वाई के निर्देश पर आबकारी विभाग लगातार एक्शन मे

Anchal Yadav
  • Jul 8 2021 5:12PM
पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह एवं जिलाधिकारी सुहास एल वाई के निर्देश पर आबकारी विभाग लगातार एक्शन में अवैध शराब को लेकर आबकारी विभाग एवं पुलिस के संयुक्त तत्वाधान में चलाया गया गहन सर्च अभियान, छत्तीसगढ़ राज्य की अवैध विदेशी शराब बरामद, एक अभियुक्ता बबीता के विरूद्ध मुकदमा किया गया पुलिस आयुक्त आलोक सिंह व जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर सुहास एल वाई द्वारा दिये हुए निर्देश के क्रम में अवैध शराब की बिक्री एवं परिवहन की रोकथाम हेतु निरंतर चलाये जा रहे प्रवर्तन अभियान के तहत जिला आबकारी अधिकारी, गौतमबुद्धनगर के नेतृत्व में आज  प्रमोद कुमार, आबकारी निरीक्षक, क्षेत्र- 5 , गौतमबुद्धनगर  तथा प्रभारी निरीक्षक,थाना सूरजपुर की संयुक्त टीम  के साथ ग्राम तिलपता में अवैध शराब बिक्री के संदिग्ध स्थानों पर दबिश दी गई। दबिश के दौरान एक अभियुक्ता बबीता पत्नी चरण सिंह को 45 पोव्वा क्रेजी रोमियो ब्रांड फॉर सेल इन छत्तीसगढ़ राज्य कि अवैध विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। मौके से पकडे गयी अभियुक्ता के विरुद्ध थाना सूरजपुर में आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में  अभियोग पंजीकृत कराया गया। यह जानकारी जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह के द्वारा दी गई है। उन्होंने बताया कि अवैध शराब की बिक्री को लेकर डीएम के निर्देश पर जनपद में निरंतर गहन सर्च अभियान संचालित किया जा रहा है। उन्होंने अवैध शराब का कारोबार करने वालों को सचेत करते हुए कहा है कि उनके विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत सख्त से सख्त कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।
0 Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार