कानपुर में महामहिम राष्ट्रपति के आगमन के दौरान ट्रैफिक रोकने से आईआईए की चैयरमेन वंदना मिश्रा की मौत पर सीएमएम कोर्ट में पुलिस आयुक्त के खिलाफ परिवाद दाखिल।।
कानपुर में 25 जून को महामिहम राष्ट्रपति के आगमन के दौरान गोविंदपुरी पुल का ट्रैफिक रोका गया था जिस दौरान समय से अस्पताल न जाने के दौरान आईआईए की चैयरमेन वंदना मिश्रा की मौत हो गई थी
जानने के लिए आगे पढ़े
कानपुर में महामहिम राष्ट्रपति के आगमन के दौरान ट्रैफिक रोकने से आईआईए की चैयरमेन वंदना मिश्रा की मौत पर सीएमएम कोर्ट में पुलिस आयुक्त के खिलाफ परिवाद दाखिल।।
कानपुर में 25 जून को महामिहम राष्ट्रपति के आगमन के दौरान गोविंदपुरी पुल का ट्रैफिक रोका गया था जिस दौरान समय से अस्पताल न जाने के दौरान आईआईए की चैयरमेन वंदना मिश्रा की मौत हो गई थी जिसके बाद कानपुर पुलिस आयुक्त ने ट्वीट कर माफ़ी मांगी थी और महामहिम राष्ट्रपति ने भी शोक जताया था जिसके बाद पुलिस आयुक्त ने लापरवाही में चार पुलिस कर्मियों को सस्पेंड भी किया था वही सस्पेंड पुलिस कर्मियों की बहाली के लिए वंदना मिश्रा के पति शरद मिश्रा ने अपील करी थी वही मंगलवार को सीएमएम कोर्ट में पुलिस आयुक्त कानपुर, डीसीपी ट्रैफिक ,एसीपी गोविन्दनगर ,टीएसआई ,थाना प्रभारी गोविंदनगर के साथ अज्ञात पुलिस कर्मियों पर परिवाद दाखिल किया है परिवाद दाखिल करने वाले जितेंद्र शुक्ला ने बताया की महामहिम राष्ट्रपति के आगमन के दौरान पुलिस की लापरवाही के कारण वंदना मिश्रा की जान गई जिसमे पुलिस आयुक्त में ट्वीट कर माफ़ी मांगी थी जिसपर हमारे संविधान में है की अगर कोई व्यक्ति आरोप शिवकार करता है तो इसमें दंड का प्रावधान है वही परिवाद दाखिल करने वाले अधिवक्ता नमन गुप्ता ने जानकारी देते हुए कहा की वादी के द्वारा एक परिवाद दाखिल किया गया जिसमे राष्ट्रपति के आने पर ट्रैफिक व्यवस्था ठीक नहीं होने पर महिला उद्यमी वंदना मिश्रा की मौत हुई थी जिसपर पुलिस आयुक्त ने ट्वीट कर माफ़ी मांगी थी लेकिन किसी भी अपराध में माफ़ी मांगना मात्र ही समाधान नहीं है उसमे दण्डित करना समाधान है इसलिए ये परिवाद दाखिल किया गया जिसकी अगली तिथि दी गई है