पुलिस कमिश्नर ए सतीष गणेश के निर्देश पर,चेन स्नेचिंग करने वाले दो लुटेरे चढे पुलिस के गन प्वांइट पर,पिछले कई दिनों से असलहे के बल पर चेन स्नेचिंग की घटना को दे रहे थे अंजाम.....

पुलिस कमिश्नर ए सतीष गणेश के निर्देश पर,चेन स्नेचिंग करने वाले दो लुटेरे चढे पुलिस के गन प्वांइट पर,पिछले कई दिनों से असलहे के बल पर चेन स्नेचिंग की घटना को दे रहे थे अंजाम.....

प्रशांत सिंह
  • Jun 19 2021 7:50AM
वाराणसी भेलूपुर सर्किल सहित कई थाना क्षेत्रों में पुलिस के लिए पिछले कुछ दिनों से सिरदर्द बने प्रयागराज के दो वांछित लुटेरे शुक्रवार को एसओजी और कमिश्नरेट पुलिस के गन प्वॉइंट पर चढ़ गए। पुलिस की गोली से घायल दोनों बदमाशों को जिला अस्पताल भेजा गया। पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि यह गैंग पिछले दिनों हुई चेन स्नेचिंग की घटना में शामिल था। संभावना जताई जा रही है कि शुक्रवार को भेलूपुर में हुई चेन स्नेचिंग की घटना में भी यह शामिल हो सकते है।पिछले कुछ दिनों से लगातार चेन स्नेचिंग की घटना के बाद पुलिस कमिश्नर (सीपी) ए. सतीश गणेश ने मातहतों को किसी भी हाल में असलहे के दम पर हो रही लूट की घटना को रोकने का टास्क दिया था। जिसके बाद डीसीपी काशी जोन अमित कुमार और डीसीपी वरुणा जोन विक्रान्तवीर ने सभी प्रभारी निरीक्षकों और एसीपी को तत्काल काम करने के निर्देश दिए थे। लुटेरों ने भेलूपुर सर्किल को अपना चारागाह बना लिया था, जिसके बाद एसीपी भेलूपुर चक्रपाणि त्रिपाठी के माथे पर चिंता की लकीर थी। घटना के बाद सर्विलांस और क्राइम ब्रांच ने किया काम,चेन स्नेचिंग की हर घटना के बाद तत्काल मौके पर सर्विलांस और क्राइम ब्रांच (एसओजी/स्वाट) की टीम पहुंच रही थी। घटना के बाद से ही पूरी टीम इस गैंग के पीछे काम कर रही थी। शुक्रवार को एसओजी और लंका पुलिस ने लुटेरों के दुस्साहस के अंत का खाका बना लिया। क्राइम ब्रांच की टीम सर्विलांस और कमिश्नरेट वाराणसी पुलिस लगातार मुखबीर के संपर्क में थे। जैसे ही सूचना मिली यह बाइकर्स गैंग के बदमाश लोटूबीर की ओर जाने वाले है, टीम ने चारों ओर से नाकेबंदी कर ली। पुलिस ने बाइक को रोकने की कोशिश की लेकिन बदमाशों ने फायर झोंक दिया। जबाबी कार्यवाई में पुलिस को गोली चलानी पड़ी जिससे वह घायल हो गए। पुलिस तत्काल उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती करवाई है, जहा उनका इलाज चल रहा है। निश्चित तौर पर अब चेन स्नेचिंग की घटना पर रोक लगेगी, यह दुस्साहसिक तरीके से असलहे के बल पर लूट को अंजाम दे रहे थे। पूरी टीम को नगद और प्रशस्ति पत्र देकर मै खुद सम्मानित करूंगा। घायलों का उपचार कराया जा रहा है, अन्य विधिक कार्रवाई प्रचलित है। ए. सतीश गणेश, पुलिस कमिश्नर वाराणसी प्रयागराज के वांछित है दोनों बदमाश,पुलिस की प्रारंभिक पुछताछ में घायल दोनों बदमाश प्रयागराज के रहने वाले है। दोनों की पहचान संतोष और पवन के रुप में हुई है। यह प्रयागराज में भी दुस्साहसिक तरीके से लूट की घटना को अंजाम दे चुके है। वहां कई मुकदमों के यह वांछित थे। मुठभेड़ में पकड़े गये बदमाशों से पुलिस उनके आपराधिक इतिहास खंगालने में जुटी है। उधर प्रयागराज पुलिस भी अब वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस से संपर्क बनाने लगी है। पुलिस ने अपाचे बाइक, अवैध असलहा और चेन बरामद की है।
0 Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार