लाकडाउन का व्यापारियों पर कोई असर नहीं दिख रहा है
आजमगढ जिले के लगभग सभी बाजारों में लाकडाउन का पालन होता नहीं दिख रहा है। व्यापारी दूकान का दरवाजा खोल कर ग्राहक को अन्दर दूकान में ले कर दरवाजा दुबारा बंद कर देता है।
आजमगढ़ जिले में ठेकमा बाज़ार में व्यापारियों द्वारा दूकान का शटर गिराकर दूकान के बाहर खड़े होकर ग्राहकों को बुलाकर शटर उठाकर दूकान के अन्दर भेजकर फिर शटर गिरा देते है। बेकौफ़ व्यापारी दिनभर दुकानदारी करते है और इस महामारी में सरकार के नियमों को खुली चुनौती दे रहे है और पुलिस वाले एक-दो चक्कर घूमकर चौकी पर आराम करते है। यहां तक दिखाई दिया कि पुलिस बाज़ार में रहती भी है तो भी दुकानदार खुले आम व्यापार करते है। इसी प्रकार बाज़ार ने लगभग सभी प्रकार के सामान दिनभर मिलती रहती है।