महिलाओं पर लाठी मारकर, सम्मान करते दिखी यूपी पुलिस।
महिला सम्मान व सशक्तिकरण की उड़ाई धज्जियां,महिला को पुलिस कर्मियों ने मारी लाठी।
सीतापुर जिले में मतदाताओं ने सूची से नाम काटे जाने का लगाया आरोप,पुलिस ने किया महिलाओं पर लाठीचार्ज।
सीतापुर जिले के शाहमहोली क्षेत्र में स्थानीय लोगों के द्वारा किया गया प्रदर्शन व शासन-प्रशासन से की गई मांग पुनः मतदान कराए जाने की मांग।स्थानीय लोगों का आरोप है कि दर्जनों लोगों का नाम मतदाता सूची से काट दिया गया है,जिसके कारण उनके मतदान करने के मौलिक अधिकार का हो रहा है हनन। सरकार के द्वारा जहां एक तरफ यह कहा जाता है,कि प्रत्येक नागरिक का अधिकार है मतदान। वही दूसरी ओर अपनी इसी बात पर खरी नहीं उतरती दिख रही सरकार,आम लोगों को नहीं मिल रहा उनका मतदान करने का अधिकार।लोगों के द्वारा मांग किए जाने पर पुलिस के द्वारा महिलाओं पर किया गया लाठीचार्ज और मांग कर रहे लोगों को मौके से पुलिस ने खदेड़ा। आम जनता ने रास्ते को रोक कर अपनी मांग शासन व प्रशासन तक पहुंचाने का किया प्रयास, परंतु क्षेत्रीय पुलिस के द्वारा मांग कर रहे लोगों को मौके से हटाया गया।सीतापुर जिला अधिकारी व पुलिस अधीक्षक के द्वारा जिले में पंचायत चुनाव को लेकर शांतिपूर्वक ढंग से मतदान को संपन्न कराने हेतु की गई तैयारियों व दिए गए आवश्यक निर्देशों पर फिरा पानी।
अभिमन्यु
8960330788
सुदर्शन न्यूज चैनल।
जिला संवाददाता सीतापुर।