विदेशी धरती पर कोटा की बेटी ने रचा इतिहास
कोटा की बेटी अरुंधति ने विदेशी धरती पर स्वदेश का परचम लहराया
कोटा. पोलैंड में आयोजित यूथ विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप मैं कोटा की बेटी अरूंधती चौधरी ने भारतीय टीम में खेलते हुए 69 किलोग्राम भार वर्ग में विश्व चैंपियन बनने का किताब हासिल किया। जिला मुक्केबाजी संघ के महासचिव देवी सिंह भाटी व कोच अशोक गौतम ने बताया की अरुंधति ने 69 किलोग्राम भार वर्ग में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए यूथ बॉक्सिंग की विश्व की नंबर वन खिलाड़ी बनने का गौरव हासिल किया । कोटा की इस बेटी ने इस मुकाम को हासिल कर अपनी अकेडमी महाबली स्पोर्ट अकैडमी को ही नही पूरे देश को गौरवणवित किया।निशा गुर्जर को भी इस लेवल पर खेलने पाए बधाई है चौधरी की इस उपलब्धि पर माता सुनीता चौधरी और पिता सुरेश चौधरी ने खुशी जाहिर की ओर आगे भी इसी प्रकार के प्रदर्शन की उम्मीद जताई अरुंधती को जीत पर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, स्वायत्त शासन नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल, खेल मंत्री अशोक चांदना, जिला कलेक्टर उज्जवल राठौड़ कोटा उत्तर दक्षिण के महापौर मंजू मेहरा व राजीव अग्रवाल, आयुक्त वासुदेव मालावत, कृति राठौड़, पुलिस अधीक्षक कोटा शहर व ग्रामीण विकास पाठक व शरद चौधरी ,राजस्थान मुक्केबाजी संघ के महासचिव नरेंद्र कुमार निर्वाण समाज सेवक व सेविका अमित धारीवाल एकता धारीवाल व जिला खेल अधिकारी अजीत पठान ने अरुंधति को बधाई व आशीर्वाद देते हुए भविष्य में भी इसी तरह बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताई है। अरुंधती ने कोटा को बॉक्सिंग में एक बहुत बड़ी पहचान दिलाई है।अपनी मेहनत के दम पर आज कोटा ही नही पूरे देश व पूरे विश्व मे अरुंधति ने अपनी पहचान बनाई । चौधरी पूर्व में भी कहीं अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक जीत चुकी है पांच बार स्वर्ण पदक एक बार कांस्य पदक यूथ एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में 2019 कांस्य पदक सन 2017 व 18 बेस्ट बॉक्सर ऑफ एशिया जूनियर खेलो इंडिया प्रथम 2017 द्वितीय 2018 व तृतीय 2019 लगातार स्वर्ण पदक इसके अलावा 2017 जूनियर नेशनल स्वर्ण पदक 2018 यूथ नेशनल रजत पदक 2019 यूथ नेशनल स्वर्ण पदक अब तक जीत चुकी है