कोटा की बेटियां दिखाएगी विदेशी धरती पर दमखम

शिक्षा नगरी कोटा ने देश के साथ विदेश में भी अपने नाम की छाप छोड़ी है उसी तरह खेल के क्षेत्र में भी कोटा की बेटियां अपने प्रतिद्वंद्वियों को हराकर कोटा शहर और भारत का नाम ऊंचा करने के लिए तैयार हैं

JASPREET SINGH , KOTA
  • Mar 26 2021 8:14AM
कोटा . पोलैंड में दिनांक 10 से 24 अप्रैल के बीच आयोजित होने वाली यूथ वर्ल्ड बॉक्सिंग चेम्पियनशिप के लिए कोटा की अंतरास्ट्रीय खिलाड़ी अरुंधति चौधरी के साथ इस बार कोटा की 1 और खिलाड़ी निशा गुर्जर का चेम्पियनशिप के लिए चयन हुआ है। जिला मुक्केबाजी संघ के महासचिव देवी सिंह भाटी ने बताया की रोहतक में 13 और 14 मार्च को यूथ वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप के लिये इंडिया टीम की चयन ट्रायल हुई । ट्रायल में कोटा महाबली स्पोर्ट्स एकडेमी की दो बेटियों ने कोच अशोक गौतम के मार्ग दर्शन व प्रशिक्षण के दम पर शानदार प्रदर्शन करते हुए भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की की। निशा गुर्जर ने 64 किलोग्राम भार वर्ग में व अरुंधति चौधरी 69 किलो भार वर्ग में चेम्पियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी। गौरतलब है कि अरुंधति चौधरी कई बार अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक प्राप्त कर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कोटा व देश का लोहा मनवा चुकी है। निशा गुर्जर का चयन पहली बार किसी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिये किया गया है। निशा के पिता एक किसान हैं छोटी बहन ईशा गुर्जर भी अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर व भाई हेमंत गुर्जर राष्ट्रीय स्तर का खिलाड़ी है। निशा बॉक्सिंग से पहले वुशु की राष्ट्रीय खिलाड़ी व ताइक्वांडो में नेशनल गोल्ड मैडल प्राप्त किया हुआ है। बॉक्सिंग शुरू करते समय कई लोगों ने उसे टोंका भी की ताइक्वांडो का खिलाड़ी बॉक्सिंग नही खेल पायेगा। लेकिन निशा की जिद और हौसले ने लोगों का मुह बंद कर दिया। 2018 से निशा ने बॉक्सिंग की शुरुआत की है और आज भारतीय टीम में खेल रही है भारतीय यूथ बॉक्सिंग टीम 1अप्रैल को पोलैंड के लिये रवाना होगी । वर्तमान में अरुंधति चौधरी रोहतक नेशनल बॉक्सिंग अकैडमी और निशा गुर्जर भोपाल साई पर खेलो इंडिया के कैंप के दौरान अभ्यास कर रही हैं। इन दोनों की इस उपलब्धि पर लोक सभा स्पीकर ओम बिरला लोकसभा स्पीकर के s.o.d राजीव दत्ता स्वायत्त शासन नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल राजस्थान मुक्केबाजी संघ के महासचिव नरेंद्र कुमार निर्वाण खेलमंत्री अशोक चांदना समाज सेविका एकता धारीवाल कोटा उत्तर दक्षिण के महापौर उपमहापौर वह आयुक्त ने जिला कलेक्टर कोटा पुलिस अधीक्षक कोटा शहर कोटा ग्रामीण पिता कोटा मुक्केबाजी संध के अध्यक्ष सुरेश चौधरी ने बधाई दि है
0 Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार