60 वर्ष के सभी तथा 45 वर्ष से ऊपर के सहरुग्णता ग्रसित व्यक्ति कोविड वैक्सीनेशन करायें
मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एम0सी0 गर्ग ने बताया है कि भारत सरकार के निर्देशानुसार कोविड-19 टीकाकरण के तृतीय चरण में 60 वर्षीय एवं उससे अधिक उम्र के सभी व्यक्तियों एवं 45 से 59 वर्ष तक के सहरुग्णता ग्रसित व्यक्तियों का टीकाकरण प्रातः 9ः00 बजे से सायं 5ः00 बजे तक किया जा रहा है जबकि 1 अप्रैल से सभी 45 वर्ष से ऊपर के व्यक्तियों का वैक्सीनेशन प्रारम्भ होना है।
सुमित टंडन, सुदर्शन न्यूज़, मुरादाबाद
60 वर्ष के सभी तथा 45 वर्ष से ऊपर के सहरुग्णता ग्रसित व्यक्ति कोविड वैक्सीनेशन करायें
मुरादाबाद में 24 मार्च को
मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एम0सी0 गर्ग ने बताया है कि भारत सरकार के निर्देशानुसार कोविड-19 टीकाकरण के तृतीय चरण में 60 वर्षीय एवं उससे अधिक उम्र के सभी व्यक्तियों एवं 45 से 59 वर्ष तक के सहरुग्णता ग्रसित व्यक्तियों का टीकाकरण प्रातः 9ः00 बजे से सायं 5ः00 बजे तक किया जा रहा है जबकि 1 अप्रैल से सभी 45 वर्ष से ऊपर के व्यक्तियों का वैक्सीनेशन प्रारम्भ होना है।
मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि जिला पुरुष चिकित्सालय मुरादाबाद नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र टाउन हाॅल, पीतल बस्ती, मझोला, बरवालान, किसरौल, रहमतनगर, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भोजपुर-प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पीपलसाना, देवीपुरा, बुढानपुर, भगतपुर, निवाडखास, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिलारी-प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र स्योडारा, रीठ, कुढफतेहगढ़, बेरनी, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिलारी-प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मलकपुर सेमली, सुल्तानपुर दोस्त, सिंहाली खद्दर, जहांगीरपुर, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कांठ-प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मतलबपुर, मुडाखेडी, कोठी खिदमतपुर, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कुन्दरकी- प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हरियाना, रतनपुरकला, डींगरपुर, मैनाठेर, महलोली, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मूढापाण्डे- प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सक्टूनगला, सरकडा खास, वीरपुर वरियार, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ताजपुर, अति0 प्रा0स्वा0केन्द्र अगवानपुर, पाकबडा तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ठाकुरद्वारा-प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र शरीफनगर, नन्हूवाला, रतुपुरा, जिला महिला चिकित्सालय मुरादाबाद, नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र फकीरुपर, गाडीखाना, मझोली, आदर्शनगर, कानूनगोयान, नया गांव।
मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि ऐसे हेल्थ केयर वर्कर, एवं फ्रन्ट लाइन वर्कर जो पूर्व से कोविड पोर्टल पर पंजीकृत हैं परन्तु किसी भी कारण से कोविड वैक्सीनेशन नही करा पाये हैं, अब वैक्सीनेशन करा सकते हैं। ऐसे फ्रन्ट लाइन वर्कर एवं राजकीय सेवारत समस्त स्वास्थ्य कर्मी जो कोविन पोर्टल पर पंजीकृत ही नही हुए हैं अपने कार्यालयाध्यक्ष की संस्तुति पर अपना विभागीय पत्र दिखाकर सत्र स्थल पर स्वयं को कोविन पोर्टल पर पंजीकृत कराते हुए अपना कोविड टीकाकरण करा सकते हैं। समस्त फ्रन्ट लाइन वर्कर एवं हेल्थ केयर वर्कर को राजकीय स्वास्थ्य इकाईयों में टीकाकरण पूर्णतः निःशुल्क होगा।