-आर्मी वार कालेज ने जीती सालाना नोकायन प्रतियोगिता

महू केंट(इन्दौर) क सैनिक संस्थान आर्मी वार कॉलेज द्वारा बेरछा तालाब पर कमांड सेलिंग रिगाटा तीन दिवसीय नोका प्रतियोगिता सम्पन्न हुई ।। जिसमें सेना के आर्मी, एयरफोर्स एवं नेवी की टीमो ने बढ़चढ़कर हिसा लिया।।

विमल दुबे
  • Mar 9 2021 2:00PM
 इन्दौर के समीप महू केंट के सैनिक संस्थान आर्मी वार कॉलेज द्वारा बेरछा तालाब पर कमांड सेलिंग रिगाटा  तीन दिवसीय नोका प्रतियोगिता सम्पन्न हुई  ।। जिसमें सेना के  आर्मी,  एयरफोर्स एवं नेवी की टीमो ने बढ़चढ़कर हिसा लिया।।
 
वीओ:- महु के सैन्य संस्थान आर्मी वॉर कॉलेज की नोकायन प्रतियोगिता का समापन रविवार को सम्पन्न हुआ *सेलिंग रिंगाटा* नाम के इस प्रतियोगिता में 17 टीमो ने हिस्सा लिया , आर्मी वॉर कॉलेज की टीमो ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इस दौरान काफी संख्या में सैन्य अधिकारी इस मुकाबले को देखने के लिए पहुचे, प्रतियोगिता की कायकिंग ट्राफी आर्मी वॉर कॉलेज ने जीती। प्रतियोगिता में आर्मी वॉर कॉलेज ,एमसीटीई, इन्फेंट्री स्कूल,मध्य कमान,सात माउंटेन डिवीजन,उत्तर भारत एरिया  तथा मध्य भारत एरिया की कुल 17 टीमो ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता की फाइनल रेस को एमसीटीई  के कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल  एम.यू.नायर ने झंडा दिखाकर प्रारंभ किया।
 
सेलिंग रिंगाटा में सिंगल कायकिंग, डबल कायकिंग का प्रथम पुरस्कार इंडियन आर्मी एवं इंडियन एयर फोर्स को संयुक्त रुप से दिया गया।।  इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट जनरल व आर्मी वार कॉलेज के कमांडेंट बी.एस. श्रीनिवास एवं विशेष अतिथि एमसीटीई कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल एम यू नायर व इन्फेंट्री स्कूल कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल पी.एन. अनंतनारायणन  थे..
 
0 Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार