सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

असम सरकार की बड़ी कार्रवाई; पाकिस्तान समर्थन करने के आरोप में 27 गिरफ्तार, विधायक अमीनुल इस्लाम भी शामिल

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है।

Deepika Gupta
  • Apr 29 2025 7:09PM

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इसी बीच असम से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां पाकिस्तान का समर्थन करने के आरोप में अब तक 27 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इसी बीच असम में कुछ लोगों द्वारा पाकिस्तान का कथित समर्थन किए जाने पर राज्य सरकार ने सख्त कार्रवाई की है। गिरफ्तार किए गए लोगों में विपक्षी पार्टी एआईयूडीएफ (ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट) के विधायक अमीनुल इस्लाम भी शामिल हैं। 

सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, "अब तक 27 राष्ट्रविरोधी तत्व पकड़े गए हैं।" उन्होंने बताया कि इन सभी के खिलाफ देशद्रोह के गंभीर आरोप लगाए गए हैं। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि इन मामलों में राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत भी कार्रवाई की जा सकती है यदि परिस्थितियाँ जरूरत पैदा करें।

सरमा ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच किसी भी तरह की समानता नहीं हो सकती। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा, "भारत और पाकिस्तान दुश्मन देश हैं और हमें इसी भावना से रहना चाहिए। पाकिस्तान का समर्थन करना सीधे तौर पर देशद्रोह है।"

मुख्यमंत्री सरमा ने यह भी कहा कि राज्य सरकार राष्ट्रीय सुरक्षा को सर्वोपरि मानती है और इस तरह की किसी भी राष्ट्रविरोधी गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। गिरफ्तार किए गए सभी लोगों से पूछताछ जारी है और अन्य संदिग्धों पर भी नजर रखी जा रही है।

सरमा ने लोगों से अपील की कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। उन्होंने कहा, "राज्य सरकार पूरी तरह सतर्क है और किसी भी कीमत पर असम की शांति को भंग नहीं होने देगी।"

0 Comments

ताजा समाचार