जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुई आतंकी घटना को लेकर पूरे देश में रोष का माहौल है। इसी कड़ी में सोमवार को भारतीय बौद्ध संघ ने राजधानी दिल्ली में जोरदार प्रदर्शन किया। सोमवार (28 अप्रैल 2025) को झंडेवालान मंदिर परिसर स्थित कालका दास चौक पर संघ के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ और सेना प्रमुख जनरल आसीम मुनीर का पुतला फूंका और ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ के नारे लगाए।
प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे भारतीय बौद्ध संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष भंते राहुल ने पाकिस्तान को खुली चुनौती देते हुए कहा, "अब भारत की सेना लाहौर और कराची तक पहुंचेगी और आतंक के आकाओं को उनके अंजाम तक पहुंचाएगी।" उन्होंने पाकिस्तान को मानवता का दुश्मन बताते हुए कहा कि यह देश केवल आतंकवाद फैलाने में विश्वास करता है और विश्व शांति के लिए खतरा बन चुका है।
भंते राहुल ने कहा, "अब समय आ गया है कि पाकिस्तान को दुनिया के नक्शे से मिटा दिया जाए।" उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के पास अपने लोगों को खिलाने तक के संसाधन नहीं हैं, लेकिन वह निर्दोषों की हत्या कर अपनी ताकत का झूठा प्रदर्शन करता है।
भारतीय बौद्ध संघ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से मांग की कि पाकिस्तान को उसकी कायराना हरकतों का मुंहतोड़ जवाब दिया जाए और इस बार सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में भारतीय बौद्ध संघ के कार्यकर्ता मौजूद थे और पूरे माहौल में देशभक्ति और आक्रोश का भाव स्पष्ट रूप से देखा गया। संघ ने स्पष्ट किया कि जब तक पाकिस्तान सबक नहीं सीखता, तब तक उनका विरोध लगातार जारी रहेगा।