केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर विपक्ष पर हमला बोला। इस दौरान उन्होंने कहा, विपक्ष द्वारा विशेष सत्र बुलाए जाने की मांग पर, "विपक्ष की अपनी मांग है, मुझे लगता है कि सरकार सही समय आने पर सही फैसला लेगी। मुझे लगता है कि कार्रवाई सख्त होनी चाहिए ताकि मुंहतोड़ जवाब दिया जा सके।
प्रधानमंत्री से लेकर गृह मंत्री तक लगातार बैठकें चल रही हैं। जिस तरह से पुलवामा के बाद आतंकियों को जवाब दिया गया, उसी दिशा में पहलगाम की घटना के बाद भी जवाब दिया जा सके इसके लिए सब प्रयासरत हैं।" कांग्रेस के 'गायब' पोस्ट पर उन्होंने कहा, "यह गलत है।
यह संवेदनशील मुद्दा है, इसकी संवेदनशीलता को समझना विपक्ष की भी जिम्मेदारी है। कल जिस तरह जम्मू-कश्मीर विधानसभा में उमर अब्दुल्ला का बयान रहा, इसी तरह की गंभीरता की जरूरत है। ऐसे में अगर कांग्रेस पार्टी राजनीति करेगी तो यह उचित नहीं है।"