झारखंड में कांग्रेस पार्टी के सदस्यों द्वारा पत्रकारों से निर्दयता किए जाने का मामला सामने आया है। धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर बुधवार (16 अप्रैल 2025) को कांग्रेस पार्टी द्वारा प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के खिलाफ आयोजित विरोध प्रदर्शन हिंसक झड़प में बदल गया। प्रदर्शन के दौरान हालात तब बिगड़े जब कांग्रेस नेता राशिद रजा अंसारी के बेटों सैफ और कैफ साथ ही उनके भाई मन्नू अंसारी ने आपसी विवाद में ही पार्टी कार्यकर्ताओं पर हमला कर दिया।
घटना उस समय और गंभीर हो गई जब मीडिया प्रतिनिधियों ने इस झड़प को कैमरे में कैद करना शुरू किया। इस पर आक्रोशित होकर सैफ, कैफ और मन्नू अंसारी ने न केवल मीडियाकर्मियों के साथ हाथापाई की, बल्कि उनके कैमरे तोड़ दिए और मोबाइल फोन भी छीन लिए। इस घटना में चार पत्रकार घायल हो गए, जिनका इलाज सदर अस्पताल में कराया गया।
कैमरे में कैद हुई हिंसा
बता दें कि, घटना का वीडियो न केवल पत्रकारों के कैमरे में दर्ज हुआ, बल्कि चौक पर लगे सरकारी सीसीटीवी कैमरों में भी पूरी वारदात रिकॉर्ड हो गई। बताया जा रहा है कि हमलावरों के पास पहले से लोहे की रॉड तैयार थी, जिसे उन्होंने अपनी गाड़ी में रखा था। मौके पर उपस्थित कांग्रेस नेता राशिद रजा अंसारी व जिलाध्यक्ष संतोष सिंह भी इस दौरान वहां मौजूद थे।
हैरानी की बात यह रही कि जब तक धनबाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक आरोपियों ने अपना हमला जारी रखा। यहां तक कि पुलिस की मौजूदगी में ही एक कार्यकर्ता को दौड़ाकर पीटा गया और पास के प्रेस क्लब में घुसकर भी हमला करने की कोशिश की गई।
घटना के विरोध में धनबाद प्रेस क्लब की आपात बैठक अध्यक्ष संजीव झा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में यह मांग की गई कि राशिद रजा अंसारी को पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष पद से हटाया जाए और उनके बेटों व भाई की तुरंत गिरफ्तारी हो। यह भी निर्णय लिया गया कि गुरुवार (17 अप्रैल 2025) को पत्रकार काला बिल्ला लगाकर विरोध दर्ज कराएंगे। यदि कार्रवाई नहीं हुई, तो सोमवार (21 अप्रैल 2025) से चरणबद्ध आंदोलन शुरू किया जाएगा।
सांसद निशिकांत दुबे ने वीडियो साझा कर कांग्रेस पर साधा निशाना
गोड्डा से सांसद डॉ. निशिकांत दुबे ने घटना का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर साझा करते हुए लिखा, “धनबाद में कांग्रेस का शक्ति प्रदर्शन—पत्रकारों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया। राहुल गांधी ने पार्टी को वास्तव में मजबूत बना दिया है।”