उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में एक आठ साल की बच्ची से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान बिहार के किशनगंज जिले के रहने वाले 30 वर्षीय अंसार आलम के रूप में हुई है। ये मामला सोमवार (14 अप्रैल) का है।
यह घटना जरिया थाना क्षेत्र के एक गांव की है। जहां रविवार की शाम को बच्ची स्कूल के पास खेल रही थी। उसकी मां पास के खेत में फसल काट रही थी। इसी दौरान अंसार आलम वहां पहुंचा और बच्ची के कपड़े उतारकर उसके साथ अश्लील हरकतें करने लगा। बच्ची के चिल्लाने पर उसकी मां दौड़कर मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आरोपी भाग चुका था।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी। इसके बाद सोमवार शाम को पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी बीरा गांव के पास बुंदेलखंड एक्सप्रेस के किनारे देखा गया है। इस पर थाना प्रभारी मयंक चंदेल, एसआई रमाकान्त शुक्ल और अन्य पुलिसकर्मियों की टीम ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की।
खुद को घिरता देख आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उसके बाएं पैर में जा लगी। घायल होने पर पुलिस ने उसे पकड़ लिया। आरोपी के पास से एक तमंचा, एक कारतूस और एक खाली खोखा बरामद हुआ है। घायल आरोपी को इलाज के लिए सीएचसी गोहांड में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर अंजुल ने बताया कि उसकी हालत सामान्य है और इलाज चल रहा है।