सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

15/04/2025

10:51:39 AM

राणा सांगा जी की जयंती वाले ही दिन निकालने वाले थे अपनी यात्रा; आगरा मे समाजवादी पार्टी को जैसे-तैसे रोका पुलिस ने... बोले बाबर वाले सांसद सुमन- अखिलेश यादव खुल कर मेरे साथ

राणा सांगा जी पर अपने दिए बयान से टस से मस भी नहीं हुआ सपा सांसद रामजी लाल सुमन

Rahul Panday
  • Apr 12 2025 4:39PM

देश भर मे अपने साथ अपनी पार्टी और सहयोगी विपक्षियों के लिए किरकिरी की वजह बन चुके सपा सांसद रामजीलाल सुमन एक बार फिर से अपने बयानों पर कायम होते नजर आ रहे हैं। जहाँ एक तरफ आगरा मे आसपास के क्षेत्रों का राजपूत समाज अन्य हिन्दू वर्गों के साथ आज सड़कों पर दिखा तो वहीं रामजी लाल सुमन भी उसी जिले मे अपनी प्रेस कांफ्रेंस करते नजर आए। शनिवार (12 अप्रैल 2025) को रामजी लाल सुमन ने ऐलान किया है कि उनके बयानों के बाद भी अखिलेश यादव हर प्रकार से उनके साथ हैं। 

समाजवादी पार्टी ने अपने आधिकारिक x हैंडल पर रामजीलाल सुमन का बयान शेयर किया है। अपने बयान की शुरुआत मे उन्होंने अपनी सुरक्षा की चिंता जताई। पत्रकारों के मुताबिक जहाँ एक तरफ उनके आवास पर भारी पुलिस बल तैनात दिखा तो वहीं रामजी लाल सुमन खुद अपने प्राइवेट सुरक्षा गार्डों से भी घिरे दिखे। उन्होंने कहा, "कोई कहता है गोली मार देंगे। कोई कहता है हड्डियाँ तोड़ देंगे। कोई कहता है कान काट लेंगे। नाक काट लेंगे। जीभ काट लेंगे।"   

जबरदस्त विक्टिम कार्ड का पत्ता रामजी लाल सुमन आगे भी फेंकते रहे। उन्होंने राज्यसभा के सभापति से संरक्षण की माँग की। घर पर तैनात पुलिस फोर्स को अपनी सुरक्षा के लिए जरूरी बताया। उन्होंने अपने पीछे निजी बाउंसर खड़े होने की बातों से इंकार नहीं किया। कुछ ही देर बाद रामजीलाल सुमन ने विक्टिम कार्ड वाली गड्डी हाथ से फेंक दी। वो सारा दोष अपना विरोध कर रहे आक्रोशित राजपूतों पर डालने लगे। 

सपा सांसद से जब पूछा गया कि क्या वो करणी सेना द्वारा उठाई जा रही माफी माँगने वाली माँग मानेंगे तो उन्होंने कहा, "इस पर वो लोग योगी जी से संपर्क करें।" रामजी लाल सुमन ने एक बार भी अपने बयान पर दुख प्रकट नहीं किया। उन्होंने काहा, "इसका रामजी लाल सुमन से कोई संबंध नही है।" अखिलेश यादव के करीबी कहे जाने वाले इस सांसद ने तो खुद को सामाजिक सद्भाव का पक्षधर बताया। उन्होंने अपनी करतूत को समाज मे तनाव कम करने वाली भी साबित करनी चाही ।

अपने इसी बयान मे सपा सांसद ने यह भी खुलासा किया कि समाजवादी पार्टी 12 मार्च को उनके समर्थन मे एक पद यात्रा करने की तैयारी कर रही थी। रामजीलाल सुमन के समर्थन मे प्रस्तावित इस पद यात्रा को राणा सांगा जी की जनमजयंती पर रखा गया था। हालाँकि प्रशासन की माँग पर इसको टाल दिया गया। सुमन ने बताया कि शनिवार (19 अप्रैल) को अखिलेश यादव भी आगरा पहुँच रहे हैं। राणा सांगा जी का अपमान करने वाले सांसद ने खुला ऐलान किया कि उनकी पूरी पार्टी और अखिलेश यादव इस मुद्दे पर उनके साथ खड़े हैं। 

 

 

 

 

 

0 Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार