UP STF ने 50 हजार के ईनामी को मुंबई में दबोचा, यूपी के कई जिलों में दर्ज हैं मुकदमे

यूपी एस०टी०एफ० ने थाना जहानाबाद, जनपद फतेहपुर में पंजीकृत मुकदमे में वांछित 50 हजार रूपये के पुरस्कार घोषित एवं लूट, चोरी, हत्या का प्रयास जैसे लगभग डेढ़ दर्जन से अधिक घटनाएं करने वाले शातिर अपराधी आशीष कुमार उत्तम को नवी मुम्बई (महाराष्ट्र) से गिरफ्तार कर लिया है।

Rajat Mishra
  • Apr 10 2025 5:43PM

 इनपुट- ज्ञानेश लोहानी, लखनऊ  

यूपी एस०टी०एफ० ने थाना जहानाबाद, जनपद फतेहपुर में पंजीकृत मुकदमे में वांछित 50 हजार रूपये के पुरस्कार घोषित एवं लूट, चोरी, हत्या का प्रयास जैसे लगभग डेढ़ दर्जन से अधिक घटनाएं करने वाले शातिर अपराधी आशीष कुमार उत्तम को नवी मुम्बई (महाराष्ट्र) से गिरफ्तार कर लिया है। संजीव कुमार दीक्षित पुलिस उपाधीक्षक, एस०टी०एफ० लखनऊ के पर्यवेक्षण में यह कार्रवाई की गयी है।

अपराधी आशीष कुमार उत्तम की जनपद नवी मुम्बई (महाराष्ट्र) में लुकछिप कर रहने की सूचना प्राप्त हुई। इस सूचना पर निरीक्षक आशुतोष कुमार त्रिपाठी, मु०आ० कुलदीप सिंह, दिलीप कुमार, शिवभोला शुक्ला, राजेश कुमार चालक अफजाल के नेतृत्व में टीम को महाराष्ट्र भेजा गया। वहाँ पर मालूम हुआ कि 50 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित अपराधी आशीष कुमार उत्तम, सिड़को कालोनी, जिओ संस्थान के सामने सेक्टर-06 थाना उलवे, जिला रायगढ़ नवी मुम्बई के पास मौजूद हैं। इस सूचना पर एस०टी०एफ० टीम द्वारा आशीष कुमार उत्तम को गिरफ्तार कर लिया गया। 

गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ पर बताया कि आशीष निवासी नोनरा से पूर्व में विवाद हुआ था। इसी बात को लेकर दिनांक 23-12-2024 की रात्रि में यह अपने साथी करन, हार्दिक, शैलेन्द्र के साथ मिलकर आशीष के उपर जान से मारने की नियत से फायर कर दिये, परन्तु आशीष बाल-बाल बच गया। फायरिंग की आवाज सुनकर मौके पर लोगों की भीड़ इकठ्ठा होने लगी, जिस पर यह सभी मौके पर ही अपनी मोटर साइकिल छोड़कर भाग गये। इस घटना में शामिल करन पूर्व में ही गिरफ्तार हो चुका है। घटना के बाद यह भागकर मुम्बई चला गया था और वहीं पर छिपकर रह रहा था। 

वर्ष-2016 में थाना क्षेत्र जहानाबाद, फतेहपुर में अपने साथी संदीप के साथ मिलकर बाईक लूट की घटना की। इसी प्रकार वर्ष 2016 में ही थाना क्षेत्र घाटमपुर में अपने साथी व हिस्ट्रीशीटर रज्जन उर्फ बग्गड़ के साथ मिलकर पेट्रोल पम्प पर लूट की घटना किया था। वर्ष 2020 में अपने साथी सन्नी पटेल के साथ मिलकर पुलिस टीम पर जानलेवा हमला किया था। अभियुक्त आशीष कुमार उत्तम के विरूद्ध जनपद फतेहपुर एवं कानपुर नगर के अलग-अलग थानों में लूट/चोरी/हत्या के प्रयास आदि जैसे लगभग डेढ़ दर्जन मामले दर्ज हैं।

0 Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार