शामली उत्तर प्रदेश- चोरी की बढ़ती घटनाओं से परेशान थानाभवन निवासियों ने पूर्व मंत्री से की शिकायत

थानाभवन में चोरी की बढ़ती घटनाओं से व्यापारी परेशान, पूर्व मंत्री सुरेश राणा से की शिकायत

मुकेश कुमार
  • Apr 2 2025 10:03AM

उत्तरप्रदेश के शामली जिले के थानाक्षेत्र थानाभवन में चोरी की बढ़ती घटनाओं से परेशान लोगों ने सोमवार (31 मार्च 2025) को पूर्व मंत्री सुरेश राणा से शिकायत की है। यह चोरियाँ जलालाबाद और थानाभवन क्षेत्र में बढ़ी हैं। इस से खासतौर पर व्यापारी वर्ग परेशान हैं। पूर्व मंत्री ने उन्हे जल्द प्रभावी कार्रवाई का भरोसा दिया। उन्होंने फौरन थाना प्रभारी से फोन पर बात की और अपनी कार्यशैली मे सक्रियता लाने को कहा। 

बताते चलें कि मौहल्ला रोगन ग्राम निवासी एक रेडा चालक ने थाना प्रभारी को तहरीर दी कि वह शामली से ट्रैक्टर-ट्रॉली में सामान आता है । इसी से वह बाजारों में दुकानदारों को पहुंचाता है। इसी दौरान रास्ते में पान मसाले से भरा एक बोरा चोरी हो गया। व्यापारी वर्ग के अनुसार कस्बे में इस तरह की यह चौथी घटना है, जबकि जलालाबाद में भी ऐसी चार घटनाएं हो चुकी हैं।

पूर्व मंत्री सुरेश राणा ने थाना प्रभारी को निर्देशित किया कि व्यापारियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए और चोरी की घटनाओं का जल्द खुलासा हो। थाना प्रभारी ने आश्वासन दिया कि प्रशासन व्यापारियों के साथ है और जल्द ही आरोपियों को पकड़कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।इस मौके पर व्यापारी सुशील गर्ग, गणेश मित्तल, विपुल मित्तल, हिमांशु मित्तल, संदीप गोयल, गौरव गोयल, अखिलेश, अनूप गर्ग, अश्वनी गोयल, पवन कुमार, सुधीर गर्ग, मनोज कुचल आदि मौजूद रहे।

0 Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार