बुलंदशहर UP- शहर की वीआईपी रोड पर सुरक्षित नहीं नाबालिग किशोर, दबंगों ने सरेआम की मारपीट, वीडियो वायरल

बुलंदशहर: शहर की वीआईपी रोड पर सुरक्षित नहीं नाबालिग किशोर, दबंगों ने सरेआम की मारपीट, वीडियो वायरल

Dinesh Kumar pal
  • Apr 1 2025 8:48PM
बुलंदशहर - बुलंदशहर में आवास विकास पुलिस चौकी के निकट डीएम कॉलोनी रोड पर दबंगों की गुंडई का CCTV फुटेज वायरल हुआ है। बताया जाता है कि टोंट कसने के शक में नुमाइश देखकर ई रिक्शा से लौट रहे 3 भाइयों को दबंगों ने दे दना दन जमकर पीटा। सरेराह बेरहमी से पिटाई करने से एक युवक के सिर में टांके आए है। हालांकि कोतवाली नगर पुलिस ने घायल का मेडिकल परीक्षण कराया।

पीड़ितों ने बताया गया कि सरे आम गुंडई कर रहे दो दबगों पर पुलिस ने महज शांति भंग करने की कार्रवाई की है। उनकी FIR दर्ज नहीं की, जिसको लेकर पीड़ित SSP से मिलने जायेंगे। हालांकि एएसपी ऋजुल कुमार ने बताया कि इस मामले में कल शांति भंग के तहत कार्रवाई की गई। पीड़ित तहरीर मिलने पर FIR दर्ज करा अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी।

 बुलंदशहर में इन दिनों महोत्सव चल रहा है। देवीपुरा प्रथम निवासी सन्नी, निशांत और अनिल 30.3.25 की रात को नुमाइश देखकर अपने घर लौट रहे थे। आरोप है कि पानी की बोतल लेने के दौरान आपस में बातें कर रहे थे कि तभी बाईकों पर सवार युवक आए और कमेंट कसने की बात कहते हुए तीनों भाइयों से मारपीट करने लगे। बताया कि सन्नी को बुरी तरह से पीटा, आश्चर्यजक बात ये है कि दबंग दे दना दन पीटते रहे और वहां मौजूद लोग मूक दर्शक बने रहे।

मौके पर पहुंची फैंटम पुलिस के सामने भी पीटते रहे।घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।पुलिस ने सरे आम गुंडई कर रहे 2 हमलावरों को पकड़ लिया। पीड़ितों ने बताया कि मामले की तहरीर और घटना का CCTV फुटेज लेकर थाने पहुंचे तो बताया गया कि पकड़े गए दोनों युवकों पर शांति भंग के तहत कार्रवाई की गई है। पीड़ितों ने बताया कि उनकी थाना पुलिस ने FIR दर्ज नहीं है।

सन्नी पर जानलेवा हमला कर उसका सिर फोड़ दिया, कई टांके आए है। अब मंगलवार यानी आज इस मामले को लेकर SSP से FIR दर्ज करा न्याय की गुहार लगाएंगे। एएसपी रिजुल कुमार ने बताया कि पीड़ित पक्ष को बुलवाया गया है, यदि पीड़ित पक्ष इस मामले में कोई तहरीर देगा तो FIR दर्ज कार्यग्रीम विधिक कार्रवाई की जाएगी।
0 Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार