भक्तों ने की मां ब्रह्मचारिणी के स्वरूप की पूजा-अर्चना

कस्बा खैर में फतेह नगला स्थित पथवारी मंदिर में चैत्र नवरात्रि के अवसर पर सोमवार को मां भगवती के द्वितीय स्वरूप मां ब्रह्मचारिणी की पूजा-अर्चना मुख्य यजमान‌ जिला पंचायत सदस्य प्रदीप चौधरी के द्वारा की गई

Reporter Ravi Saini
  • Apr 1 2025 11:36AM
खैर। कस्बा के पथवारी मंदिर में मां ब्रह्मचारिणी के द्वितीय स्वरूप की हुई पूजा।  मंदिर परिसर भक्ति के रंग में रंगा नजर आया। श्रद्धालुओं ने दीप जलाए, फूल चढ़ाए और विशेष आरती में भाग लिया। धार्मिक अनुष्ठानों के साथ ही भक्तों ने भजन-कीर्तन में भी हिस्सा लिया, इस अवसर पर भव्य आरती का आयोजन किया गया था जिससे मंदिर प्रांगण भक्तिमय हो गया।
इस आरती के मुख्य यजमान जिला पंचायत अध्यक्ष प्रदीप चौधरी, चौधरी अतुल गोयल, प्रेम गर्ग, संजय गौतम, विश्वास शर्मा, बालकृष्ण अग्रवाल बाली जी, अशोक सिंघल रहे। जिसमें सभी  ने विधि-विधान पूर्वक आरती संपन्न की वही मेला कमेटी के अध्यक्ष चौधरी प्रेमपाल कमांडो व कोषाध्यक्ष संजय सैनी ने सभी यजमानों को मां भगवती की तस्वीर भेंट की और पाटिका पहनाकर सभी यजमानों का स्वागत किया। मंदिर परिसर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। भक्तों ने भगवान से सुख, शांति और समृद्धि की कामना की।
मेला कमेटी के अध्यक्ष चौधरी प्रेमपाल कमांडो ने बताया कि आरती का आयोजन शाम 6 बजकर 45 मिनट पर मां भगवती की विशाल आरती का शुभारंभ होता है।
वही कोषाध्यक्ष संजय सैनी ने जानकारी दी की नवरात्रि की अष्टमी के दिन विशाल जागरण का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर सभी भक्त जागरण में मां भगवती के दर्शन कर जीवन को सफल बनाएं। 
इस अवसर पर मेला कमेटी के अध्यक्ष चौधरी प्रेमपाल कमांडो, उपाध्यक्ष अनिल गोयल, कोषाध्यक्ष संजय सैनी, महामंत्री विपिन सिंगल, पवन अग्रवाल, मंत्री संजय अग्रवाल, अरविंद अग्रवाल, ऑडिटर योगेश अग्रवाल, विराट रोहतगी एवं संगठन मंत्री भीमा पहलवान, उमाशंकर सैनी, डॉ गोकुल रावल, मनोज सैनी, लटुरी सैनी, अजीत चौधरी, आकाश अग्रवाल, चंद्र प्रकाश अग्रवाल, महेंद्र सिंह सैनी, महेंद्र सिंह कुशवाहा, मेला संयोजक कॉलोनाइजर प्रदीप चौधरी व सत्येंद्र चौधरी, नंदकिशोर सैनी, गगन सैनी, शिवा कुशवाहा, झंडू सैनी आदि भक्तगढ़ उपस्थित रहे।
0 Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार