चैत्र नवरात्रि के अवसर पर खैर के ज्वाला माता मंदिर में उमड़ा भक्तों का जन सैलाब
कस्बा खैर के टैटीगांव बाईपास रोड स्थित ज्वाला माता मंदिर में लगे जयकारों से गुंजा मंदिर परिसर,
भक्तों ने की विशेष पूजा-अर्चना।
खैर। कस्बा में चैत्र नवरात्रि के पावन अवसर पर खैर के टैटीगांव बाईपास स्थित ज्वाला माता मंदिर में सैकड़ो भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। श्रद्धालु दूर-दूर से माता के दर्शन और आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए पहुंचे। मंदिर परिसर में सुबह से ही भक्तों की लंबी कतारें देखने को मिलीं।
मंदिर समिति के अनुसार, इस वर्ष भक्तों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई है। कलश स्थापना, हवन और दुर्गा सप्तशती पाठ जैसे धार्मिक अनुष्ठान कस्बे में चल रहे हैं । मंदिर को फूलों और रोशनी से भव्य रूप से सजाया गया है।
मंदिर में माता की अखंड ज्योति के दर्शन करने के लिए श्रद्धालु उमड़े। कई भक्तों ने नौ दिन का उपवास रखा और मंदिर में विशेष पूजन की ।
मंदिर में दर्शन करने आए एक श्रद्धालु डैनी सैनी ने कहा, "हर साल माता के दर्शन के लिए आते हैं, यहां आकर मन को शांति मिलती है।" वहीं, राजकुमारी देवी ने कहा, "हमारी हर मनोकामना यहां पूरी होती है, माता का आशीर्वाद सदा हमारे साथ है।"
इसी दौरान मंदिर परिसर के मुख्य पुजारी के द्वारा प्रसाद वितरण किया गया। मंदिर परिसर में भजन-कीर्तन कर अनिल सैनी, पंकज सैनी, मुकेश सूर्यवंशी, रवि सैनी, समस्त मालीपुर के भक्तगढ़ो ने मां ज्वाला देवी के दर्शन कर आशीर्वाद लिया।