देवी मंदिरों में उमड़ा आस्था का सैलाब, द्वितीय नवरात्रि के अवसर पर मां ब्रह्मचारिणी की पूजा-अर्चना हुई।
चैत्र नवरात्र के दूसरे दिन सोमवार को भगवती के दूसरे स्वरूप मां ब्रह्मचारिणी की पूजा हुई। श्रद्धालुओं ने चुनरी, नारियल, धूप, दीप आदि समर्पित कर मां की अराधना की। मंदिरों में शीष नवाया। कस्बे के कई स्थानों पर भजन - कीर्तन का आयोजन किया।
खैर। कस्बे के सोमना रोड स्थित मां दुर्गा पथवारी मंदिर पर नवरात्रि महोत्सव के दौरान विशाल मेले का आयोजन चल रहा है। द्वितीय नवरात्रि को नगर के भक्तों ने मां ब्रह्मचारिणी के दर्शन कर अपने जीवन को धन्य बनाया।
शाम को मां की 7 बजकर 15 मिनट पर विशाल आरती का आयोजन हुआ। जिसमें मुख्य यजमान विपिन सिघल, राहुल सारस्वत, दीपक अग्रवाल, दिनेश गर्ग, पंकज गर्ग, रधुकुल तिलक गौड पूर्व चेयरमैन, प्रमोद शर्मा, रानू शर्मा, सीता राम अग्रवाल, अकुल गंगल एड रहे। मुख्य यजमानों का मेला अध्यक्ष मनोज राठी व महामंत्री अमित ठाकुर के द्वारा पटिका पहनकर उनका स्वागत किया। पथवारी मंदिर प्रांगण में नवरात्रि महोत्सव के दौरान विशाल मेले का आयोजन भी चल रहा है। जिसमें पथवारी के मुख्य गेट के समीप नन्हे मुन्ने बच्चों के लिए बड़े-बड़े झूले व आदि प्रकार के उनके मनोरंजन के साधन भी लगे हुए हैं। मंदिर गेट से ही खरीदारी के लिए दुकानें सजी हुई हैं। मंदिर में बेहतरीन लाइट व डेकोरेशन को देख भक्त मनोहरी कर रहे हैं। मेला कमेटी के द्वारा मंदिर परिसर में चाक चौबंद व्यवस्थाएं कर रखी हैं। सभी भक्तों के लिए प्रसाद की भी व्यवस्था है। रामनवमी के दिन पथवारी मंदिर से मां दुर्गे की सवारी नगर में भ्रमण के लिए निकलेगी। जिसके साथ भव्य मेला भी निकाला जायेगा। इस मौके पर सुपर कमेटी के अध्यक्ष मनोज राठी व महामंत्री ठा. अमित सिंह, कोषाध्यक्ष आशु शर्मा, जिला पंचायत सदस्य प्रदीप चौधरी, दीपक शर्मा अनु आजाद, मोहित शर्मा संगठन मंत्री, अजीत शर्मा आढती, प्रमोद वर्मा, संजय ठाकुर, नरेंद्र कुमार गौड़, रामकुमार अग्रवाल बबलू जी, अंकित वशिष्ठ, विशाल ठाकुर हैप्पी, आशु सोनी, आकाश वर्मा, गौरव शर्मा सभासद, संतोष शर्मा, हिमांशु गौड, कुलदीप शर्मा, राजा चौधरी, हरिओम गुप्ता, प्रदीप उपाध्याय, राहुल वर्मा, कपिल सारस्वत, चंद्रकांत वर्मा, गोपाल रावत, प्रांजल शर्मा, आरजू राठौर, राम खिलाड़ी जादौन, बाबूलाल वर्मा, चौधरी पूरन सिंह आरढी, जीतू कुशवाहा, सोनू गौड, भोला नागर, दीपक शर्मा, राम शर्मा, चेतन रावत, नरेंद्र कुमार गौड, योगेश पंडित, मंदिर पुजारी पं. नरेश शर्मा, पं. घनश्याम शर्मा आदि सेवादार एंव मन्दिर कमेटी के लोग उपस्थित रहे।