विद्याभारती सरस्वती शिशु मंदिर नरसिंहगढ़ सत्र 2024 -25 परीक्षा परिणाम घोषित
विद्याभारती सरस्वती शिशु मंदिर नरसिंहगढ़ में सत्र 2024 -25 का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया ।जिसमें विद्यालय के अध्यक्ष श्री बृजेश कुमार पाठक "राजा साहब", समिति सह सचिव श्री बद्री प्रसाद गुप्ता जी, श्री रमेश रैकवार जी, विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री राजाराम मिश्रा जी , ने परीक्षा परिणाम के विषय में उद्बोधन दिया। विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य श्री पुरुषोत्तम लाल चौरहा जी,श्री गनेश सिंह जी ने समस्त अधिकारी बंधुओं का स्वागत किया।एवं समस्त अभिभावक, भैया बहन और एवं समस्त आचार्य परिवार उपस्थित रहे। इसके बाद परीक्षा प्रमुख श्री परसराम सिंह जी ने परीक्षा परिणाम घोषित किया।
विद्याभारती सरस्वती शिशु मंदिर नरसिंहगढ़ में सत्र 2024 -25 का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया ।जिसमें विद्यालय के अध्यक्ष श्री बृजेश कुमार पाठक "राजा साहब", समिति सह सचिव श्री बद्री प्रसाद गुप्ता जी, श्री रमेश रैकवार जी, विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री राजाराम मिश्रा जी , ने परीक्षा परिणाम के विषय में उद्बोधन दिया। विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य श्री पुरुषोत्तम लाल चौरहा जी,श्री गनेश सिंह जी ने समस्त अधिकारी बंधुओं का स्वागत किया।एवं समस्त अभिभावक, भैया बहन और एवं समस्त आचार्य परिवार उपस्थित रहे। इसके बाद परीक्षा प्रमुख श्री परसराम सिंह जी ने परीक्षा परिणाम घोषित किया।
कक्षा अरुण , उदय, प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ, षष्ठ,सप्तम एवं नमन का परीक्षा परिणाम 100% रहा।
शासन द्वारा बोर्ड कक्षा पंचम का परीक्षा परिणाम 93% एवं कक्षा अष्टम का परीक्षा परिणाम 88% रहा।
कक्षा में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले भैया बहनों को स्मृति चिन्ह से विद्यालय के द्वारा पुरुस्कृत किया गया।
कक्षा अरुण में प्रथम स्थान करन सिंह 78.7%, द्वितीय स्थान गजेंद्र राजगौंड 76.28%, एवं तृतीय स्थान प्रीतम अठ्या 74.92%
कक्षा उदय में प्रथम स्थान गौरव असाटी 83.07%, द्वितीय स्थान हिमांशु अहिरवार 82.5%, तृतीय स्थान अंकित आठ्या 77.78%
एवं कक्षा प्रथम में प्रथम स्थान हर्ष रजक 94.06%, द्वितीय स्थान श्यामसुंदर लोधी 93.31% एवं तृतीय स्थान संदीप लोधी 92.47%
कक्षा द्वितीय में प्रथम स्थान विनय गडरिया 88.56%, द्वितीय स्थान प्रियल साहू 87.22%, तृतीय स्थान लक्ष्मी यादव 88.10% का
एवं कक्षा तृतीय में प्रथम स्थान भवदीप सिंह 96%, द्वितीय स्थान राजा बाबू 93.5% एवं तृतीय स्थान जागृति खरे 92%
कक्षा चतुर्थ में प्रथम स्थान प्रियंका विश्वकर्मा 93.61%, द्वितीय स्थान मोनिका गोंड 92.75% एवं तृतीय स्थान आदित्य चौरसिया 84.75%
बोर्ड कक्षा पंचम में प्रथम स्थान आसिफ शाह 83.75%, द्वितीय स्थान डाली सेन 76.25%, एवं तृतीय स्थान अंशुल सिंह 76%
कक्षा षष्ठ में प्रथम स्थान रश्मि ठाकुर 97%, द्वितीय स्थान खुशबू पाल 95.33% तृतीय स्थान जया ठाकुर 94.5%
कक्षा सप्तम में प्रथम स्थान मनोज पटेल 97%, द्वितीय स्थान हर्ष ठाकुर 96.16%, एवं तृतीय स्थान भारती मिश्रा 96%
बोर्ड कक्षा अष्टम में प्रथम स्थान रागनी रैकवार एवं रेवती पाल 88.16%, द्वितीय स्थान जानकी ठाकुर 87.16% एवं तृतीय स्थान दिव्या पटेल 86.6%
कक्षा नवम में प्रथम स्थान कल्पना पाल 90.6%, द्वितीय स्थान मिनी अठ्या 85% एवं तृतीय स्थान रूद्र प्रजापति 80.5% का रहा ।
इस अवसर पर सभी भैया बहनों अभिभावक बंधुओं एवं आचार्य परिवार को अच्छे परीक्षा परिणाम की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।