कैमूर में शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार आरोपित का पुलिस अभिरक्षा में हुई मौत
कैमूर जिले के सहायक थाना करमचट क्षेत्र अंतर्गत ठकुरहट गांव में शराब पीने के आरोप में पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार किया। लेकिन पुलिस अभिरक्षा में उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक व्यक्ति की पहचान करमचट थाना क्षेत्र के ठकुरहट गांव निवासी स्वर्गीय गोपाल नारायण पांडेय के 40 वर्षीय पुत्र संजय शंकर पांडेय बताया गया। मृतक के भाई अजय शंकर पांडे ने बताया कि घर पर शराब पीकर बच्चों के साथ मारपीट कर रहे थे। तो इसकी सूचना पुलिस को की गई थी। डायल 112 की पुलिस ने शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार कर थाना ले गई। उसके बाद शाम में थाना द्वारा कॉल आया तो मेरे से नाम और पिता का नाम पूछा गया। उसके बाद शाम में रिश्तेदार के माध्यम से फोन आया तो उनकी ज्यादा तबीयत खराब है जहां भगवान के साथ अस्पताल में इलाज के लिए पुलिस ले गई है। जैसे ही सदर अस्पताल में पहुंच ही रहा था दोबारा फोन आया कि उनकी मृत्यु हो गई। उन्होंने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया कहा कि पुलिस की लापरवाही से उनकी मौत हो गई है।
बता दें कि इस संबंध में भभुआ अनुमंडल एसडीपीओ शिव शंकर कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि ठकुरहट गांव में संजय शंकर पांडेय ने अपने घर में मारपीट कर रहे थे। डायल 112 की पुलिस को सूचना दी गई थी जहां पुलिस ने शराब पीने के मामले में उसे गिरफ्तार कर स्थानीय अस्पताल ले गया। जहां चिकित्सक द्वारा शराब पीने के मामले में पुष्टि भी की गई थी। उसके बाद उनको थाना पर लाकर पूछताछ की जा रही थी तभी तबीयत बिगड़ने लगी तो इलाज के लिए भभुआ सदर अस्पताल ले जाया जा रहा था। तभी बीच रास्ते में उनकी मौत हो गई। उन्होंने कहा कि मामले को लेकर गहनता से जांच की जा रही है और मजिस्ट्रेट जांच भी होगी। इनका पोस्टमार्टम वीडियो रिकॉर्डिंग के माध्यम से होगा इसमें मजिस्ट्रेट भी उपस्थित रहेंगे। इसमें जिला पदाधिकारी के निर्देश पर मेडिकल बोर्ड का भी गठन किया जाएगा।